मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद मौत आई या दोस्त ने कर दी हत्या? वीडियो के आधार पर दोस्त गिरफ्तार - MORENA LIVE DEATH

मुरैना के अंबाह कस्बे में दो शराबियों के बीच विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत.

AMBAH CCTV VIDEO OF MURDER
अम्बाह कस्बे में शराब के नशे में एक शख्स की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 10:29 AM IST

मुरैना: कहते हैं कि दोस्ती में लोग एक दूसरे के ऊपर जान भी कुर्बान कर देते हैं, लेकिन मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में दो शराबी दोस्तों का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दोनों के बीच शराब पीने के बाद जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है. इसी बीच एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

शराब के नशे में दोनों के बीच हुई मारपीट

ये मामला अंबाह थाना क्षेत्र के पोरसा चौराहे स्थित देशी शराब ठेका के पास का है. जहां शनिवार को दीपू शर्मा और राजेंद्र सखवार दोनों ही शराब पीने के लिए पहुंचे थे. दोनों ने पहले तो ठेके से शराब खरीदी और उसके बाद जमकर शराब पी. शराब पीते समय ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे. तभी पास में बने एक मकान के पास जाकर राजेंद्र सखवार बैठ गया. इस दौरान दीपू शर्मा भी वहां पहुंचा और दोनों के बीच हो रही कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई.

जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ (ETV Bharat)

आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसके बाद दीपू शर्मा ने राजेंद्र के गले में पड़े गमछे को दोनों हाथों से खींच दिया. गमछा खींचते ही राजेंद्र बगल में लुढ़क गया. देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया, ''सूचना आई थी कि पोरसा चौराहे के देशी ठेका के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है. उसमें पहले तो ऐसा लग रहा था कि किसी अन्य कारण से इसकी मौत हुई है, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मृतक राजेंद्र के गले में मफलर पड़ा हुआ है. उसी मफलर को दीपू शर्मा खींचता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल शव का पीएम कराया जा रहा है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. आरोपी दीपू शर्मा को राउंडअप कर लिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details