मुरैना : मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग छात्र का दोस्त घर के बाहर पहरा देता रहा. पीड़िता का आरोप है "इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पुलिस में रिपोर्ट करने पर आरोपी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है." पीड़ित परिजनों का आरोप है " पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की." वहीं, पुलिस का कहना है "एफआईआर दर्ज कर ली गई है."
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, 4 दिन तक कटवाए चक्कर
दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिछावली गांव की रहने वाली पीड़ित छात्रा के परिवार का कहना है "FIR कराने के लिए वे लोग बीते 4 दिन से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं." मामले के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "10 फरवरी को वह कोचिंग गई थी. सुबह उसके साथी छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किताब छीन लीं और छेड़छाड़ की." किशोरी वहां से अपने घर चली गई और परिजनों को कुछ नहीं बताया. 12 फरवरी की सुबह जब वह कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपियों ने उसकी साइकिल के सामने बाइक अड़ा दी. गलत हरकत करते उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद जब 14 फरवरी को उसके माता-पिता एक शादी शादी समारोह में गए थे. घर पर अकेली थी.