मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनते रपटे से निकलना पड़ा भारी, कार समेत युवक डैम में गिरा, देखें- ग्रामीणों ने कैसे निकाला - Morena Car Accident - MORENA CAR ACCIDENT

मुरैना जिले में पिलुआ डैम के रपटे पर बह रहे पानी से कार निकालना ड्राइवर को बहुत महंगा पड़ा. रपटे से फिसलकर कार डैम में गिर गई. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला. हादसे में घायल ड्राइवर को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

Morena Car Accident
मुरैना रपटा पार करने के दौरान कार समेत युवक डैम में गिरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 1:05 PM IST

मुरैना।अक्सर लापरवाही की तस्वीर बारिश के मौसम में कई बार देखने को मिलती है. कई बार लोगों की लपरवाही जान पर भी बन आती है. ऐसी ही ताजा तस्वीर नूराबाद थाना क्षेत्र से सामने आई है. पिलुआ डैम के रपटे पर तेज बहाव में ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक कार को निकालने की कोशिश की. इस दौरान कार डैम में गिर गई. कार चला रहा मुरैना जिले के जींगनी गांव का रहने वाला है. वह अपने छोटे भाई की ससुराल जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया.

मुरैना में उफनते रपटे से निकलना पड़ा भारी (ETV BHARAT)

कार में फंस गया युवक, अस्पताल में कराया भर्ती

पिलुआ डैम में कार गिरने के बाद युवक गाड़ी में फंस गया. उसने फोन पर परिजनों को सूचना दी. करीब एक घंटे बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक डैम किनारे झाड़ियों के बीच फंसा मिला. उसे इलाज के लिए जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया है. जींगनी गांव के मजरा संतोषीलाल का पुरा गांव में रहने वाला 23 वर्षीय दीपू गुर्जर कार लेकर गांव से नाऊपुरा स्थित अपने छोटे भाई की ससुराल जा रहा था. नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिलुआ डैम के पास रपटे से गुजरते वक्त पानी के तेज बहाव में कार डैम में जा गिरी. कार चला रहा दीपू अंदर ही फंस गया.

मुरैना में डैम से कार निकालते ग्रामीण (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

नीमच में दुधवा नदी में गिरते-गिरते बची बस, लोगों की निकल आई चीख, देखें वीडियो

मुरैना में उफान पर क्वारी नदी, बहते-बहते बचा बाइक सवार, वीडियो देखें, रहें सावधान

चेतावनी बोर्ड के बाद भी नहीं मानते वाहन चालक

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला. इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुरका कहना है "सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची. कार को बाहर निकाला गया. ऐसे रपटों पर सूचना बोर्ड लगाकर रखा जाता है लेकिन वाहन चालक लापरवाही करते हैं. टायरों में हवा भरी रहती है जब वह बहते पानी के सम्पर्क में आता है तो गाडी अनियंत्रित हो जाती है. इसलिए हादसे हो जाते हैं." बताया जा रहा है कि पिलुआ डैम में जब ग्रामीणों ने कार बहती देखी तो बचाने के लिए दौड़ लगाई. ग्रामीणों ने कार को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details