वोटर्स को लुभाने की नई ट्रिक, साड़ी, पैसे और मिठाई लेकर घर-घर पहुंच रहे BJP के दलाल, प्रशासन मौन - bjp Unique trick to lure voters
मध्य प्रदेश में वोटर्स को लुभाने का अजब-गजब खेल चल रहा है. कई जगह से साड़ी और पैसे बांटे जाने की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना से सामने आया है. जहां गांव के सरपंच का प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को भाजपा को वोट देने पर साड़ी, पैसे और मिठाई के डिब्बे ऑफर कर रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन इस मामले पर प्रशासन मौन है.
मुरैना में वोटर्स को बांट रहे साड़ी और पैसे (Etv Bharat)
साड़ी, पैसे और मिठाई लेकर घर-घर पहुंच रहे दलाल (ETV BHARAT)
मुरैना। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशी तथा उनके गुर्गे खुलेआम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनके मन में चुनाव आयोग और एसएसटी टीमों का बिलकुल खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से सामने आया है. इसमे उरहेरा ग्राम पंचायत के सरपंच का एक प्रतिनिधि बीजेपी के पक्ष में मतदान करने ले लिए महिलाओं को साड़ी व पैसों के साथ मिठाई का लालच देता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साध ली है.
मुरैना में वोटर्स को ऑफर
जानकारी के अनुसार, मुरैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक बीजेपी के समर्थन में वोट करने को लेकर महिलाओं को साड़ी और 200 रुपये के साथ एक मिठाई का डिब्बा देने का ऑफर करता हुआ नजर आ रहा है. मीडिया पड़ताल में पता चला है कि, यह वीडियो जिले की उरहेरा ग्राम पंचायत के सरपंच दामोदर जाटव के प्रतिनिधि का है.
सरपंच प्रतिनिध पंचायत के एक गांव में पहुंचकर अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओ को बता रहा है कि, उनके सरपंच के पास महिलाओं के लिए बहुत सारी साड़ियां बांटने के लिए आई हैं. यदि आप बीजेपी को वोट करोगी तो एक साड़ी के साथ 200 रुपये व एक मिठाई का डिब्बा भी दिया जाएगा. यह वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वीडियो वायरल वाले मामले में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद का कहना है कि ''इस वीडियो की हम जांच करा रहे हैं. अगर वीडियो सही पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.''