मुरैना। मुरैना में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, पूर्व विधायक के बेटे सहित सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए. इस सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. उन्होंने मुरैना लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में वोट मांगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
काग्रेसी से बीजेपी में शामिल हुए ये नेता
मुरैना के जौरा स्थित रावत गार्डन में कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रविन्द्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भानू प्रताप सिंह चिंटू, अभय प्रताप सिंह सिकरवार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पार्वती जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष दिलीप सिंह सिकरवार, मुरैना नगर निगम के पूर्व पार्षद दिलीप यादव, मंडलम अध्यक्ष प्रयाग नारायण शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ली.
मुरैना के हर क्षेत्र में विकास हुआ
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' मुरैना के कई जवानों ने भी देश की सीमाओं पर भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. प्रधानमंत्री दीपावली पर हमेशा जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सीमाओं पर जाकर त्योहार मनाते हैं. राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह ने हमेशा सेना के शौर्य पर सवाल उठाया है. इंदौर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नामांकन वापस ले लेते हैं और कहते हैं कि अब हमें चुनाव नहीं लड़ना है. कांग्रेस के इस प्रकार के हालात आज देश और प्रदेश के अंदर बने हैं. मुरैना में जितना विकास मोदी के बीते दस सालों में हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ. पीएम मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है."