मुरैना: शहर में कमर्शियल बिल्डिंग मालिकों द्वारा बेसमेंट में पार्किंग नहीं करने और उनमें व्यवसाय संचालित करने के खिलाफ नगर पालिक निगम द्वारा दूसरे दिन भी एक दर्जन बेसमेंट सील किए गए. इस दौरान बेसमेंट में संचालित कोचिंग और शोरूम को बंद कराया गया. मजे की बात यह है कि एक दर्जन से अधिक बेसमेंट में से मात्र चार लोगों के पास बेसमेंट बनाने की अनुमति मिली. यह बड़ा ही गंभीर मामला है. कमर्शियल बिल्डिंग बनाने वाले लोगों ने नगर निगम से बिना अनुमति लिए बेसमेंट बना लिया है.
बेसमेंटों में संचालित व्यवसायों पर सरकार सख्त
दिल्ली में बेसमेंट के अंदर संचालित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद केंद्र व राज्य सरकारों ने बेसमेंट को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है. इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कमर्शियल बिल्डिंग में संचालित बेसमेंट में नियम अनुसार पार्किंग सुनिश्चित कराने व कोई भी व्यवसाय गतिविधि संचालित होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उक्त निर्देशों का पालन करते नगर निगम मुरैना द्वारा बुधवार से शहर में लगातार कमर्शियल बिल्डिंग में संचालित बेसमेंट की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.
नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी
पूर्व मंत्री के बेसमेंट सहित एक दर्जन से अधिक बेसमेंटों पर कार्रवाई की गई. कुछ बेसमेंटों को सील किया गया, तो कुछ को नसीहत दी गई. गुरुवार को दूसरे दिन नगर निगम की टीम ने जीवाजी गंज के अंदर कमर्शियल बिल्डिंग में संचालित कोचिंग सेंटर को बंद कराया, तो वहीं नारायण अस्पताल पर भी टीम पहुंची. यहां पर टीम को बेसमेंट के अंदर पार्किंग मिली. जिस पर अधिकारियों ने संतुष्टि जताई इसके बाद टीम ने शहर के सदर बाजार का रुख किया.
इन लोगों के बेसमेंटों पर कार्रवाई की गई
नगर निगम की टीम ने सदर बाजार में एक दर्जन बेसमेंट सील किए हैं. जिनमें प्रताप एंपोरियम, मित्तल ज्वेलर्स के सामने स्थित कमर्शियल बिल्डिंग, प्रदीप मॉडल न्यू बजरंग बीज भंडार, गोविंद प्रसाद सदर बाजार, श्रीमती सरोज गुप्ता सदर बाजार, बनवारी लाल गोयल बाबा गारमेंट्स सदर बाजार, चावल बूट हाउस सदर बाजार, बसंती देवी सदर बाजार, राजेंद्र गुप्ता बालाजी साहित्य सदर बाजार, डॉ. अमित जैन वंदना साड़ी सदर बाजार, मधु गुप्ता सदर बाजार आदि के बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा एमएस रोड पर अमृतसरी होटल, बलिस्टर शर्मा एमएस रोड, मैथ क्लासेस गर्ग सेवा सदन जीवाजी गंज, अंकुर त्यागी जीवाजी गंज के बेसमेंट पर कार्रवाई कर कोचिंग संस्थान बंद कराए गए.