मुरैना। जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे-44 पर स्थित जरेरूआ तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से 41 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. यह रकम चुनाव में खपाने के लिए ग्वालियर से मुरैना लाई जा रही थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई रकम एक व्यापारी लेकर जा रहा था. रुपयों को कार में ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
41 लाख रुपए और कार की जब्त
नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 06 सीए 3052 से बड़ी मात्रा में रुपये रखकर ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे हैं. इन रुपयों को लोकसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नूराबाद ने नेशनल हाइवे स्थित जरेरुआ तिराहे पर चेकिंग लगाई. चेकिंग के दौरान जरेरूआ तिराहे पर उक्त नम्बर की कार ग्वालियर तरफ से आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया.
यहां पढ़ें... |