मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:38 PM IST

ETV Bharat / state

रील बना रियल फांसी का फंदा, एक्टिंग समझ खिलखिला कर हंसते रहे बच्चे, नाबालिग ने तोड़ा दम - MORENA Child DIED WHILE MAKING REEL

मुरैना में रील बनाते समय एक नाबालिग की मौत हो गई. 11 साल का मासूम फांसी के फंदे में लटक कर तड़पने की एक्टिंग कर रहा था. वहां मौजूद बच्चों को लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है, लेकिन इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

MORENA DIED WHILE MAKING REEL
मुरैना में रील बनाते समय नाबालिग की मौत (ETV Bharat)

मुरैना: मुरैना से हैरान करने वाला एक दर्दनाक घटना सामने आया है, जिसमें रील बनाते समय अचानक एक बच्चा फांसी के फंदे में झूलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना अंबाह कस्बे की है, जहां नाबालिग रील बनाने के दौरान फांसी के फंदे में लटकने का एक्टिंग कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉ. ने मृत घोषित कर दिया.

गले में फंदा डाल कर रहा था एक्टिंग हुई मौत (ETV Bharat)

गले में फंदा डाल कर रहा था एक्टिंग

शनिवार की शाम अंबाह कस्बा निवासी रवि परमार का बेटा करण परमार (11) साल स्कूल से आने के बाद अपने साथियों के बीच खेल रहा था. इस दौरान रील बनाने लगा और पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर तड़पने का नाटक कर रहा था. तभी अचानक वह फंदे से झूलने लगा. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अन्य बच्चों को घटना का पता ही नहीं चला और वे मासूम को लटकते देख हंसते नजर आ रहे हैं. करण का दम घुट रहा था और सबको लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

क्योटी फॉल पर सेल्फी पोज देते 300 फीट गहरी खाई में नजर आई बीवी, पति ने देखा ऑनकैमरा डेथ

इन्फ्लुएंसर को रील बनाना पड़ा महंगा, 300 फीट गहरी खाई में गिरकर हुई मौत, देखें वीडियो

'खेल-खेल में गई बच्चे की जान'

घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "अम्बाह क्षेत्र में एक दुःखद घटना घटी है. खेल-खेल में एक बच्चे की जान रील बनाते समय चली गई. आजकल देखने में आ रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम डालकर रील बनाते हैं और उनकी जान चली जाती है. बच्चों के परिजनों से कहना है कि बच्चों को मोबाइल न दें, अगर दें भी तो उन पर ध्यान जरूर रखें."

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details