जयपुर. लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण वाले 12 लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटने पर बीजेपी को नुकसान पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बीच निर्वाचन विभाग की ओर से जारी विस्तृत आंकड़ों ने बीजेपी को राहत के छींटे दिए हैं. पहले चरण में वोट देने में शहरी मतदाता आगे रहे, जो भाजपा के कोर वोटर माने जाते हैं. शहरी क्षेत्र में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 56.40 रहा. इन आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस की भी चिंता बढ़ी है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए कम मतदान को लेकर बीजेपी चिंतित थी. पार्टी ने अब रणनीति में बदलाव करते हुए पूरा फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ने पर किया है. हालांकि, मतदान प्रतिशत कम होना जितना बीजेपी के लिए चिंतनीय है, उतना ही कांग्रेस के लिए भी है. कारण साफ है कि पहले चरण के मतदान में शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से ज्यादा है. पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें शहरी क्षेत्रों में पंजीकृत 71 लाख 92 हजार 296 मतदाताओं में से 43 लाख 72 हजार 53 मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ 81 लाख 23 हजार 245 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 46 मतदाताओं ने मतदान किया है. इस तरह शहरी क्षेत्रों में 60.79 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 56.40 प्रतिशत मतदान रहा.
देखें:लोकसभा चुनाव 2024: आज थमेगा दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अभियान, जानें पूरी डिटेल्स