राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 लोकसभा सीटों में बीजेपी की मजबूत पकड़ माने जाने वाले शहरी क्षेत्र में ज्यादा हुआ मतदान - loksabha election 2024

लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत गिरने से कुछ लोग भाजपा को नुकसान की बात कर रहे हैं, लेकिन हाल ही निर्वाचन विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों में भाजपा के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, इस बार शहरी क्षेत्र में गांवों की तुलना में वोटिंग ज्यादा हुई है. ऐसा माना जाता है कि शहरी क्षेत्र में भाजपा के कोर वोटर्स होते हैं.

more votes were cast in cities than in rural areas in the 12 Lok Sabha constituencies of the first phase in rajasthan
12 लोकसभा सीटों में बीजेपी की मजबूत पकड़ माने जाने वाले शहरी क्षेत्र में ज्यादा हुआ मतदान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 4:38 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण वाले 12 लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटने पर बीजेपी को नुकसान पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बीच निर्वाचन विभाग की ओर से जारी विस्तृत आंकड़ों ने बीजेपी को राहत के छींटे दिए हैं. पहले चरण में वोट देने में शहरी मतदाता आगे रहे, जो भाजपा के कोर वोटर माने जाते हैं. शहरी क्षेत्र में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 56.40 रहा. इन आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस की भी चिंता बढ़ी है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए कम मतदान को लेकर बीजेपी चिंतित थी. पार्टी ने अब रणनीति में बदलाव करते हुए पूरा फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ने पर किया है. हालांकि, मतदान प्रतिशत कम होना जितना बीजेपी के लिए चिंतनीय है, उतना ही कांग्रेस के लिए भी है. कारण साफ है कि पहले चरण के मतदान में शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से ज्यादा है. पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें शहरी क्षेत्रों में पंजीकृत 71 लाख 92 हजार 296 मतदाताओं में से 43 लाख 72 हजार 53 मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ 81 लाख 23 हजार 245 पंजीकृत मतदाताओं में से 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 46 मतदाताओं ने मतदान किया है. इस तरह शहरी क्षेत्रों में 60.79 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 56.40 प्रतिशत मतदान रहा.

देखें:लोकसभा चुनाव 2024: आज थमेगा दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अभियान, जानें पूरी डिटेल्स

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 8 लोकसभा क्षेत्रों में ग्रामीण के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ज्यादा है. इसमें जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. हालांकि, 4 लोकसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत ज्यादा है. इसमें भरतपुर, गंगानगर, चूरू और अलवर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के पुराने आंकड़ों कि अगर बात करें तो 2009 में कुल वोट प्रतिशत का बीजेपी के खाते में 36.57% रहा, जबकि कांग्रेस के खाते में 47.19 फीसदी था. उस वक्त बीजेपी को सिर्फ चार सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस 20 और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी। वहीं 2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़कर सीधे 55.61% हो गया और कांग्रेस का सिमट कर 30.73% रह गया था. उस वक्त मोदी लहर में सभी 25 की 25 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसी तरह 2019 में बीजेपी और उसकी सहयोगी आरएलपी को सभी 25 सीट मिली. तब वोटिंग परसेंट बीजेपी के खाते में 59.07% था और कांग्रेस का 34.5% था.

लोकसभावार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

लोकसभा सीट ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र
जयपुर 60.18 63.65
जयपुर ग्रामीण 55.79 59.51
अलवर 60.12 59.94
भरतपुर 52.95 52.18
करौली-धौलपुर 48.85 53.13
दौसा 55.22 58.84
नागौर 56.06 62.10
गंगानगर 66.95 65.57
बीकानेर 51.55 60.05
चूरू 64.27 61.48
झुंझुनूं 52.04 56.15
सीकर 56.34 62.53

ABOUT THE AUTHOR

...view details