उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी के ये दो धार्मिक स्थल संवारने जा रही योगी सरकार, ये है तैयारी - TOURISM DEVELOPMENT IN MAINPURI

कैलाश आश्रम और तुलसीदास मंदिर का पर्यटन विभाग कराएगा कायाकल्प.

कैलाश आश्रम और तुलसीदास मंदिर के का होगा पर्यटन विकास
कैलाश आश्रम और तुलसीदास मंदिर के का होगा पर्यटन विकास (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 12:43 PM IST

लखनऊ: मैनपुरी में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र सत्य कैलाश आश्रम और तुलसीदास मंदिर के सौंदर्यीकरण व पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 2.61 करोड़ रुपये की धनराशि सरकार ने स्वीकृत की है. इसमें से 1.65 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है. इन योजनाओं के पूरा होने से श्रद्धालुओं से काफी सहूलियत होगी. राज्य सरकार प्राचीन धार्मिक स्थलों को विकसित करके श्रद्धालुओं को आकृषित करने का संकल्प लिया है. इससे स्थानीय लोगों को छोटे-मोटे रोजगार प्राप्त मिलेंगे.

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले के कुरावली विकासखंड स्थित ग्राम नौरंगपुर स्थित ब्रह्म विद्यापीठ श्री सत्य कैलाश आश्रम की स्थापना श्रीमत्स स्वामी धनराज गिरि जी महाराज ने की थी. क्षेत्र के इस सबसे पुराने आश्रम की पहचान वेदांत और प्राचीन ज्ञान है.

उन्होंने बताया कि यह शंकराचार्य का धार्मिक पीठ है. यह एक सिद्ध पीठ की तरह है, जहां वेद तथा संन्यास से संबंधित ज्ञान की शिक्षा दी जाती है. यह स्थल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है. योजना के अंतर्गत लगभग 1.38 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास कराया जाएगा. इसमें 90 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं. यहां पर्यटकों के लिए हॉल, शौचालय, गेट, बेंच, साइनेज सहित कई और कार्य कराए जाएंगे. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी जिले में ग्राम अडूपुर स्थित तुलसीदास मंदिर प्रसिद्ध देवालयों में से एक है. यहां प्रतिदिन रामायण का पाठ होता है.

श्रावण मास व शिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पर्यटक सुविधा विकसित करने के लिए लगभग 1.23 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 75 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं. इसमें मल्टीपर्पज हॉल, गेट, बेंच, साइनेज सहित कई और कार्य कराए जाएंगे.


मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. घरेलू पर्यटन के मामले में हम देश भर में पहले स्थान पर हैं. विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी यह उपलब्धि हासिल करने के प्रयास जारी हैं. इसी कड़ी में पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:यूपी के पर्यटन सर्किट में प्रमुख सड़कों के किनारे विकसित होंगे ढाबे और फूड कोर्ट, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें:मंत्री जयवीर सिंह बोले- सपा में जो जितना बड़ा गुंडा, वह उतना ही बड़ा नेता, अखिलेश धमकी वाले अंदाज में दे रहे बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details