गैरसैंण/बागेश्वर: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा नजदीक है. ऐसे में अभी से तैयारियां पूरी की जा रही है. चमोली जिले में इस बार 9,152 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे. वहीं, बागेश्वर जिले में 6,784 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अहम दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
गोपेश्वर में सीडीओ ने ली बैठक:राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने परिषदीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, परीक्षा कक्षों में मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा परीक्षा से पहले सभी बीईओ को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक विद्यालय का खुद निरीक्षण करने तो कहा है.
चमोली जिले में 9,152 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा: चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 9,152 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाईस्कूल में 2,563 छात्र और 2,479 छात्राओं के साथ 5,042 छात्र शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,919 छात्र और 2191 छात्राओं समेत 4,110 परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम देंगे. इस बार जोशीमठ विकासखंड में 8, दशोली में 17, नंदानगर में 10, पोखरी में 7, कर्णप्रयाग में 16, गैरसैंण में 17, नारायणबगड़ में 11, थराली में 11 और देवाल में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.