पाकुड़: झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी बड़े-बड़े ख्वाब देख रहे हैं और इन्ही प्रत्याशियों के ख्वाब देखने को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो गयी है कि ख्वाब हमारे जनता के सहारे विधानसभा चुनाव की नैया कैसे पार करेंगे अपने खेवनहारे.
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने और जीतने के ख्वाब देखने वाले नेता न केवल राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल से बल्कि बतौर निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार बैठे हैं. इस आस में कि जनता का उन्हें सहारा जरूर मिलेगा. इन संभावित प्रत्याशियों के ख्वाब आने वाले दिनों में कितने पूरे होंगे यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना जरूर है कि ख्वाब देखने वाले इन नेताओं में से किन्हीं तीन की ही नैया पार होगी बाकी के ख्वाब तो ख्वाब ही रह जायेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार जयदेव कुमार बताते हैं कि राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा के मुताबिक पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पुत्र तनवीर आलम, भारतीय जनता पार्टी के कमल कृष्ण भगत, अनुग्रहित प्रसाद साह, शंभुनंदन भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम दुबे, मीरा प्रवीण सिंह, बाबुधन मुर्मू, शर्मिला रजक, टीएमसी से पूर्व विधायक अकील अख्तर, एआईएमआईएम से हाजी तनवीर अंसारी चुनाव लड़ सकते हैं.
इतना ही नहीं किसी राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए अजहर इस्लाम, जिला परिषद सदस्य हंजला शेख भी मन बनाये हुए हैं और अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के वर्तमान विधायक दिनेश विलियम मरांडी के अलावे पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, सत्य शिक्षानंद मुर्मू, दानियल किस्कु, साहेब हांसदा, शिवचरण मालतो के अलावे कांग्रेस के रस्का हेम्ब्रम भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
चर्चा तो यह भी है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से दुमका जिले के पार्टी के किसी समर्पित कार्यकर्ता भी मैदान में उतार सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि भाजपा द्वारा अब तक नहीं की गयी है. वहीं महेशपुर सीट से वर्तमान विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के अलावे झामुमो कोटे से जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम, विधायक पुत्री उपासना मरांडी, मोतीलाल हांसदा, शिवधन हेम्ब्रम, सामसुन मुर्मू संभावित प्रत्याशी के रूप में अपने को कार्यकर्ताओं के बीच पेश भी कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी और दुर्गा मरांडी के नाम की चर्चा जोरों पर है.