झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 70 से ज्यादा पुलिस अफसरों का तबादला, विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन - Police officers transferred - POLICE OFFICERS TRANSFERRED

More than 70 police officers transferred. झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में 70 से ज्यादा पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है. इससे जुड़ा आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया गया है.

More than 70 police officers transferred
पुलिस मुख्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 8:07 PM IST

रांची:झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस अफसर का तबादला कर दिया गया है. जिन पुलिस अफसर का तबादला किया गया है वह एक जिले में 3 साल के अधिक समय गुजार चुके थे.

70 से अधिक का तबादला

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गया है. राज्य पुलिस स्थापना परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत एक ही जिले की इकाई में तीन वर्ष या उसके अधिक समय अवधि में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रभारी का तबादला किया गया है.

पुलिस अफसरों के तबादले की लिस्ट (ईटीवी भारत)
इंस्पेक्टर रैंक के अफसर जिनका तबादला किया गया है

इंसेक्टर मनोज कुमार- जमशेदपुर, राय सौमित्र पंकज भूषण- धनबाद, रामनारायण सिंह - रांची, अनिल कुमार शर्मा -धनबाद, छटु राम गौड़ - देवघर, चंदन कुमार - जमशेदपुर, सुनील कुमार सिंह- जोनल आईजी कार्यालय बोकारो, राजीव रंजन - बोकारो, परिचारी प्रवर राजेश कुमार रंजन - खूंटी

पुलिस अफसरों के तबादले की लिस्ट (ईटीवी भारत)

सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर

  • सृति कुमारी - हजारीबाग
  • मनीषा कुमारी - रांची
  • सुखेन्द्र यादव - स्पेसल ब्रांच
  • कंपनी कमांडर अमित कुमार -सिमडेगा
  • कंपनी कमांडर रामजी कुमार -गढ़वा
  • कंपनी कमांडर अजीम अंसारी -लोहरदगा
  • सुमन तिग्गा -गुमला
  • चमरा मिंज-खूंटी
  • निशा कुमारी - खूंटी
  • संतोष कुमार प्रसाद -जमशेदपुर
  • प्रिशिला लकड़ा - खूंटी
  • अखिलेश्वर पांडेय - स्पेसल ब्रांच
  • ब्रजेन्द्र कुमार - रांची
  • निशिकांत पाठक - रांची
  • उमेश प्रसाद -साहिबगंज
  • शाहबाज आलम- बोकारो
  • निरंजन कुमार सिंह- कोडरमा

ये भी पढ़ें:

बरियातू थानेदार सहित तीन का रांची जिले से तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश - Bariatu SHO transferred from Ranchi

झारखंड में आईएएस अफसरों का तबादला, विप्रा भाल बनीं राज्यपाल की प्रधान सचिव, नितिन मदन को मिला कृषि विभाग - Transfer posting of IAS officers

ABOUT THE AUTHOR

...view details