हल्द्वानी: भगवान शिव की नगरी आदि कैलाश की यात्रा की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है. आदि कैलाश यात्रा अब 3 जुलाई को समाप्त होने जा रही है. महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष आदि कैलाश यात्रा के लिए 600 से ज्यादा यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित होने वाली यात्रा में रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके तहत अभी तक 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को यात्रा कराई जा चुकी है.
कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि देश के कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इस वर्ष अपनी यात्रा की है. यात्रा बेहद ही सकुशल और शांतिपूर्ण रही है. हल्द्वानी के काठगोदाम से इस यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए. कुमाऊं मंडल विकास निगम ने भी यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह रुकने, खाने के साथ ही स्वास्थ्य कैंप भी लगाए गए हैं. जिसका श्रद्धालुओं ने भी बेहतर लाभ उठाया. इस यात्रा का 3 जुलाई को समापन होने जा रहा है.