नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के विज्ञान लोक स्थित भाजपा शाहदरा जिला कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं सहित उद्यमियों और युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इसके अलावा अन्य वर्गों के नागरिकों ने भी भाजपा के सदस्यता ली. इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी का डंका बज रहा है और वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसलिए समाज के लोग पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं.
वहीं शाहदरा जिलाध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि 400 से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया. इस मौके पर इरफान बिधूड़ी (अधिवक्ता) जो कि सन् 1857 संग्राम के वीर क्रांतिकारी अचल सिंह बिधूड़ी गुज्जर के सुपौत्र और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सर्वमान्य नेता द्वारा मुस्लिम समाज के लगभग 400 से अधिक लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई.