उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी आने वाले पर्यटकों का सारथी बनेगा पर्यटन विभाग, यात्रियों को कई भाषाओं में मिलेगी जानकारी - MAHAKUMBH 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए पर्यटन विभाग ने बुकलेट तैयार की है.

ETV Bharat
महाकुंभ 2025 (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 8:35 PM IST

वाराणसी:काशी आने वाले पर्यटकों के लिए सारथी बनेगा पर्यटन विभाग. जी हां, महाकुंभ में प्रयागराज में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए काशी में भी बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. इन तैयारी के तहत अब पर्यटन विभाग यहां आने वाले पर्यटकों का सारथी बनेगा. इसको लेकर विभाग में न सिर्फ गाइड करने की व्यवस्था की है, बल्कि एक खास बुकलेट भी तैयार की जा रही है. यह पर्यटकों को एक गाइड के रूप में मदद देगा. इसके साथ ही उनका इमरजेंसी कांटेक्ट भी बनेगा.

प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, कि प्रयागराज का 80 फीसदी ट्रैफिक बनारस जरूर आएगा. इसी के तहत बनारस में भी यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसकी पुरजोर व्यवस्था की जा रही है. इसी व्यवस्था में पर्यटन विभाग ने नई प्लानिंग की है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक ओर पर्यटन सूचना केंद्र तैयार किया जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक खास बुकलेट भी तैयार की जा रही है. जिसमें उन्हें न सिर्फ़ बनारस की पूरी जानकारी उनके भाषा में उपलब्ध मिलेगी, बल्कि इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर भी शहर के आलाअधिकारी व विभागों के उपलब्ध रहेंगे, जिससे यात्री व पर्यटक किसी तरीके से भ्रमित ना हो सके.

पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने दी जानकारी (Photo Credit; ETV Bharat)



इसे भी पढ़ें -महाकुंभ 2025; देश-विदेश के श्रद्धालु देखेंगे ज्ञानवापी का मॉडल, ये है खास तैयारी

महाकुंभ में काशी आने वाले पर्यटकों को नहीं होंगी दिक्कत:इस बारे में पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि महाकुंभ में बनारस में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इसी के तहत पर्यटन सूचना केंद्र बनाया जा रहे हैं. ये अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट संग अन्य प्रमुख घाट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सारनाथ, सर्ववेद मंदिर और अन्य प्रमुख प्रसिद्ध स्थान पर उपलब्ध रहेंगे. वहां पर बाकायदा पर्यटन पुलिस की नियुक्ति की जाएगी. यह पर्यटकों को न सिर्फ सूचना देंगे, बल्कि उनके लिए एक गाइड के रूप में काम करेंगे.

इस केंद्र से पर्यटकों को उनके गंतव्य तक जाने शहर के लिए अलग-अलग हिस्सों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही ट्रैवल से संबंधी भी जानकारी दी जाएगी. ताकि वह किसी तरीके से झांसे या ठगी का शिकार न हो सकें. विश्वनाथ धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसे देखते हुए एक केंद्र विश्वनाथ धाम में भी तैयार है. यहां पर पर्यटन पुलिस लोगों को गाइड की सुविधा देगी और इसके साथ यदि किसी तरीके की दिक्कत पर्यटकों को होती है तो भी वह इस केंद्र के जरिए पर्यटन पुलिस की मदद ले सकते हैं.


बुकलेट बनेगा पर्यटकों का साथी:यही नहीं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ही एक स्पेशल बुकलेट तैयार की जा रही है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, तेलुगू, तमिल, भाषा में बनारस के संपूर्ण जानकारी व बनारस के आलाअधिकारी व विभागों का फोन नंबर, बनारस का मैप उपलब्ध रहेगा. ये बुकलेट जल्द ही यह सभी सूचना केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें -महाकुंभ में देश के नामचीन कवि करेंगे काव्यपाठ, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक होगा कवि सम्मेलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details