उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून ने रोकी चारधाम यात्रा की रफ्तार, हर दिन 8 से 10 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 उत्तराखंड में मॉनसून ने चारधाम यात्रा की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. हालांकि अभी भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 28 लाख 83 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 8:31 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून सीजन आते ही चारधाम यात्रा में भी यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. मॉनसून से पहले प्रत्येक दिन 50 से 60 हजार तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर रहे थे. जबकि अब मात्र 8 से 10 हजार तीर्थयात्री ही चारधाम यात्रा कर रहे हैं. दूसरी तरफ बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग भी कई जगह बाधित हो रहे हैं. इससे आम लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन भी तीर्थयात्रियों को समय-समय पर यात्रा मार्गों की जानकारी दे रहा है.

केदारनाथ धामः 6 जुलाई शनिवार को 2,854 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. इसमें 1909 पुरुष, 906 महिला और 42 बच्चे शामिल हैं. अभी तक 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में 10,31,806 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: 6 जुलाई शनिवार को 2578 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. इसमें 1530 पुरुष, 959 महिला और 89 बच्चे शामिल हैं. 12 मई को खोले गए बदरीनाथ धाम के कपाट के बाद अभी तक 8,51,123 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: 10 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. 6 जुलाई शनिवार को 2,322 तीर्थयात्रियों ने मां गंगा के दर्शन किए. इसमें 1447 पुरुष, 385 महिला और 27 बच्चे शामिल हैं. अभी तक 5,22,496 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं.

यमुनोत्री धाम: 10 मई को ही मां यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी खुले थे. अभी तक 4,78,415 तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 6 जुलाई शनिवार को 1031 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. जिसमें 619 पुरुष, 385 महिला और 27 बच्चे शामिल हैं.

हेमकुंड साहिब:25 जून को चमोली में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए थे. 6 जुलाई शनिवार को 816 तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए. जिसमें 675 पुरुष, 129 महिला और 12 बच्चे शामिल हैं. अभी तक कुल 1,28,219 तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंच चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई शनिवार को 8,785 तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा की. जबकि अभी तक 28,83, 840 तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे बड़े भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का RED ALERT

ABOUT THE AUTHOR

...view details