देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून सीजन आते ही चारधाम यात्रा में भी यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. मॉनसून से पहले प्रत्येक दिन 50 से 60 हजार तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर रहे थे. जबकि अब मात्र 8 से 10 हजार तीर्थयात्री ही चारधाम यात्रा कर रहे हैं. दूसरी तरफ बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग भी कई जगह बाधित हो रहे हैं. इससे आम लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन भी तीर्थयात्रियों को समय-समय पर यात्रा मार्गों की जानकारी दे रहा है.
केदारनाथ धामः 6 जुलाई शनिवार को 2,854 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. इसमें 1909 पुरुष, 906 महिला और 42 बच्चे शामिल हैं. अभी तक 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में 10,31,806 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: 6 जुलाई शनिवार को 2578 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. इसमें 1530 पुरुष, 959 महिला और 89 बच्चे शामिल हैं. 12 मई को खोले गए बदरीनाथ धाम के कपाट के बाद अभी तक 8,51,123 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम: 10 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. 6 जुलाई शनिवार को 2,322 तीर्थयात्रियों ने मां गंगा के दर्शन किए. इसमें 1447 पुरुष, 385 महिला और 27 बच्चे शामिल हैं. अभी तक 5,22,496 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं.