झालावाड़. शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया. इस दौरान झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भी बच्चों के सामने सूर्य नमस्कार कर बाद में उन्हें नशा मुक्ति और स्वच्छता की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी हुकुमचंद ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को बड़े स्तर पर जिले के विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जिले के करीब 2 लाख 25 हजार छात्र इस कार्यक्रम के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-स्कूलों में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास आज, जयपुर के चौगान स्टेडियम में पहुंचेंगे शिक्षा मंत्री, जानिए इसके फायदे
उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को ही सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया था. भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को नई पीढ़ी तक पहुचाने और भारतीय योग व व्यायाम को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराने के उद्देश्य से आज गुरुवार सुबह जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.
इधर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ रहे, जिन्होंने बच्चों के सामने खुद सूर्य नमस्कार करके उनका मनोबल बढ़ाया. जिला कलेक्टर ने बाद में सभी बच्चों को सामूहिक रूप से जीवन में नशे से दूर रहने और स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि और प्रधान भावना झाला भी मौजूद रहीं.
शिक्षा विभाग बीकानेर से आए दिलीप सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम के जिला प्रभारी दिलीप सिंह सोनी ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है, जिसका किसी धर्म या जाति से कोई संबंध नहीं है. योग व्यायाम के जरिए शरीर को स्वस्थ रखने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें सूर्य नमस्कार भी शामिल है.