नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न सुलह योग्य मामलों का निस्तारण किया गया. इस दौरान अर्थदंड से 2,26,83,493 रुपये वसूले गए. राजस्व संबंधी 1,95,875 मामलों का निस्तारण किया गया. वहीं कुल 2.25 लाख वादों का निस्तारण किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद के अनिल कुमार ने बताया कि, लोक अदालत के माध्यम से ऐसे मामलों का निस्तारण किया जा सकता है, जिसमें सुलह या समझौता संभव है. लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जाते हैं और इसका प्रचार प्रसार भी किया जाता है. हालांकि इस बारे में लोगों को अभी पूरी तरह से पता नहीं है. इस बार के लोक अदालत में जिला प्रशासन के माध्यम से दो लाख मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था.