जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में 18वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस बार करीब 100 करोड़ मतदाता राजीतिक दलों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. साल 2019 में 90 करोड़ मतदाता थे जिसमें से 15 करोड़ युवा वोटरों ने पहली बार वोट डाला था.
राजस्थान में इस बार 16.20 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे, जबकि 1.47 करोड़ युवा वोटर राजस्थान में राजनेताओं के चुनावी भविष्य का फैसला करने वाले हैं. जिनके सामने इस बार भी रोजगार, आईटी हब, महंगाई के साथ-साथ पेपर लीक जैसे मुद्दे हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर ये युवा वोट करने वाला है. कहते हैं युवा चाहे तो देश की तकदीर बदल सकता है और फिलहाल ये युवा राजनेताओं की तकदीर का फैसला करने वाले हैं. इन्हीं युवाओं के हाथ में सत्ता की चाबी भी है, जो राजनीतिक दलों के लिए जीत के दरवाजे का ताला खोल सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इन युवा वोटर पर ही टिकी हुई है. सरकार बनाने और बिगाड़ने में ये युवा ही अहम भूमिका निभाने वाले हैं. प्रदेश में दो चरणों में होने वाले मतदान में कुल 16 लाख 20 हजार 936 वोटर ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं. जबकि 18 से 29 आयु वर्ग के कुल 1 करोड़ 47 लाख 12 हजार 255 वोटर है, जो चुनावी गणित में जीत-हार का समीकरण बनाने वाले होंगे.