दून नगर निगम से 13 हजार से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें गायब देहरादून: एक बार फिर देहरादून नगर निगम विवादों के घेरे में आ गया है. दरअसल पिछले साल से नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली और नगर निगम में संपत्ति कर,नामांतरण और कर निर्धारण से संबधित 13743 फाइलें गायब हो गई हैं. राज्य सूचना आयोग की ओर से रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद दस्तावेज गायब होने की जानकारी मिली है. मामला सामने आने के बाद डीएम ने नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इससे पहले राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मामले में कार्रवाई के लिए शहरी विकास निदेशक के सचिव को आदेश दिए थे.
फाइल गायब होने की राज्य सूचना आयोग को मिल रही थी शिकायतें:बता दें कि नगर निगम से दस्तावेज गायब होने की शिकायत राज्य सूचना आयोग को मिल रही थी. जिस पर राज्य सूचना आयोग ने तरुण गुप्ता की अपील पर सुनवाई के दौरान नगर निगम से 6 महीने पहले गायब फाइलोंकी डिटेल तैयार करने को कहा था. राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के निर्देश पर नगर निगम ने 6 महीने में रिपोर्ट तैयार की. जिसमें साल 1989 से 2021 के बीच महत्वपूर्ण दस्तावेजों से 13743 पत्रावली गायब मिली हैं.
साल 1989 से 2021 तक फाइल हुई गायब
- साल 1989 में 894 फाइलें हुईं गायब
- साल 1990 में 835 फाइलें हुईं गायब
- साल 1991 में 591 फाइलें हुईं गायब
- साल 1992 में 919 फाइलें हुईं गायब
- साल 1993 में 796 फाइलें हुईं गायब
- साल 1994 में 1071 फाइलें हुईं गायब
- साल 1995 में 721 फाइलें हुईं गायब
- साल 1996 में 665 फाइलें हुईं गायब
- साल 1997 में 405 फाइलें हुईं गायब
- साल 1998 में 505 फाइलें हुईं गायब
- साल 1999 में 643 फाइलें हुईं गायब
- साल 2000 में 114 फाइलें हुईं गायब
- साल 2001 में 318 फाइलें हुईं गायब
- साल 2002 में 914 फाइलें हुई गायब
- साल 2003 में 230 फाइलें हुईं गायब
- साल 2004 में 243 फाइलें हुईं गायब
- साल 2005 में 188 फाइलें हुईं गायब
- साल 2006 में 224 फाइलें हुईं गायब
- साल 2007 में 579 फाइलें हुईं गायब
- साल 2008 में 363 फाइलें हुईं गायब
- साल 2009 में 304 फाइलें हुईं गायब
- साल 2010 में 374 फाइलें हुईं गायब
- साल 2011 में 309 फाइलें हुईं गायब
- साल 2012 में 379 फाइलें हुईं गायब
- साल 2013 में 176 फाइलें हुईं गायब
- साल 2014 में 250 फाइलें हुईं गायब
- साल 2015 में 233 फाइलें हुईं गायब
- साल 2016 में 111 फाइलें हुईं गायब
- साल 2017 में 97 फाइलें हुईं गायब
- साल 2018 में 78 फाइलें हुईं गायब
- साल 2019 में 39 फाइलें हुईं गायब
- साल 2020 में 64 फाइलें हुईं गायब
- साल 2021 में 111 फाइलें हुईं गायब
डीएम ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश:डीएम सोनिका ने बताया कि नगर निगम में पत्रावलियां गायब होने की सूचना मिली है. जिसके संदर्भ में नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्रवाई के दौरान अगर अधिकारी और कर्मचारी द्वारा खामियां पाई जाती हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा नगर आयुक्त को स्टोर रूम की व्यवस्था को और अधिक मजबूत करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-