बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से ज्यादा लोगों को मिल जाएगी नौकरी : सम्राट चौधरी - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary : सम्राट चौधरी ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान कहा कि जब तक बिहार में 2025 का विधानसभा के चुनाव होंगे तब तक नीतीश सरकार 12 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी होगी. वहीं उन्होने बालू माफिया, शराब माफिया और भू माफिया पर कार्रवाई की बात कही और कहा कि उन्हें या तो जेल में जाना होगा या फिर नेपाल भागना होगा. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
सम्राट चौधरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 10:35 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में 12 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल जाएगी. ये कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का. उन्होंने ये बातें रूपौली में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के पक्ष में उपचुनाव के प्रचार के दौरान कहीं. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि रुपौली की जनता नीतीश कुमार को बराबर समर्थन करती रही है. यह भले एक सीट हो लेकिन यहां का यह उप चुनाव महत्वपूर्ण है.

'बालू, शराब और भू माफिया पर कार्रवाई' : सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार यहां से नीतीश जी के ही नहीं कलाधर मंडल जी एनडीए के उम्मीदवार हैं. उन्होंने जदयू के प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन स्थापित करने का काम किया. गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के नेता आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि राजद के शासनकाल में एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली थी.

'12 लाख युवाओं को दी जाएगी नौकरी': उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. अब 2025 के विधानसभा चुनाव तक 10 लाख ही नहीं 12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दे दी जाएगी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बालू , शराब और जमीन माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, उन्हें या तो पूर्णिया की जेल में जाना होगा या नहीं तो भारत छोड़कर नेपाल भागना होगा.

नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार गरीबों के साथ : उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार जी और नरेंद्र मोदी जी की सरकार मिलकर घर-घर तक बिजली पहुंचा चुकी है. अब सोलर से बिजली गरीब लोग खुद पैदा कर सकेंगे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से कलाधर मंडल को विजई बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा चुनाव में राजद के लोगों ने भी राजद प्रत्याशी को वोट नहीं दिए. हकीकत है कि राजद के लोग अति पिछड़ों को आगे नहीं बढ़ा सकते. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने तय किया है कि सभी पंचायतों में खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details