राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर की 11 हजार से अधिक बालिकाओं को मिलेगी भगवा रंग की साइकिल - CYCLES TO SCHOOL GIRLS

डूंगरपुर में 11 हजार से अधिक बालिकाओं को भगवा रंग की साइकिल मिलेगी.

भगवा रंग की साइकिल
भगवा रंग की साइकिल (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 2:03 PM IST

डूंगरपुर :जिले में सरकार की ओर से दी जाने वाली साइकिलों का इंतजार कर रही हजारों बेटियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. डूंगरपुर जिले में इस शैक्षणिक वर्ष में 11 हजार से अधिक बालिकाओं को भगवा रंग की साइकिलों का वितरण होगा. इसके तहत सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को 3 हजार साइकिल बांटी जाएगी. वहीं, शेष बालिकाओं को बाद में स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में साइकिलों का वितरण किया जायगा.

जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ये योजना चलाई गई है. सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डूंगरपुर जिले में 11 हजार 113 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया जाएगा.

पढ़ें.राजस्थान में छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल एक बार फिर केसरिया रंग की होगी - Colour of Cycles

उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्कूलों में साइकिलों के एसेम्बलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में एक साथ 3 हजार साइकिलों का वितरण बालिकाओं को किया जाएगा. शेष बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से साइकिल बांटी जाएगी. योजना के तहत आसपुर ब्लॉक में 669 साइकिल, बिछीवाड़ा में 1563, चिखली में 885, डूंगरपुर में 1524, दोवड़ा में 1051, झोथरी में 1118, गलियाकोट में 627, साबला में 771, सागवाड़ा में 1905 और सीमलवाड़ा ब्लॉक में 1 हजार बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details