कानपुर : दीपावली के पर्व पर जिस तरह लोग पूरे उत्साह के साथ नए कपड़ों, नए उत्पादों की खरीदारी करते हैं, ठीक उसी तर्ज पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर 'हैप्पी दीवाली' बोलते हैं. खुद को फिट रखने के लिए पिछले कुछ वर्षों से मिठाई को लेकर एक नया ट्रेंड सामने आया है, जिसमें लोग खोये से तैयार मिठाई के स्थान पर ड्राईफ्रूट वाली मिठाइयों को प्राथमिकता देने लगे हैं. इस साल भी दीपावली पर ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला है. कानपुर के अधिकतर स्वीट हाउस में लोग मेवा के लड्डू, ड्राईफ्रूट से बने लबून, बकलावा जैसी मिठाइयों को तवज्जो दे रहे हैं. इन्हीं मिठाइयों के गिफ्ट पैक्स की भी जमकर बिक्री हो रही है.
गिफ्ट्स पैक में ड्रिंक्स, स्नैक्स, मिठाई व मेवा का कॉम्बिनेशन : शहर के पनकी स्थित स्वीट हाउस के मैनेजर विशाल ने बताया कि आउटलेट में आने वाले लोग मिठाइयों से ज्यादा गिफ्ट पैक्स को लेकर खासतौर से रुचि दिखा रहे हैं. गिफ्ट्स पैक में उन्हें ड्रिंक्स, स्नैक्स, मिठाई व मेवा का कॉम्बिनेशन मिल रहा है. इसी तरह से मिठाइयों में भी उनका जो फोकस है, वह कहीं न कहीं ड्राईफ्रूट पर है. मिठाइयों की रेंज में दो हजार रुपये प्रति किलो तक मिलने वाली बकलावा व अन्य मिठाइयों की डिमांड लगातार हो रही है. विशाल ने कहा, कि लोग चाहते हैं दीपावली का पर्व वह पूरी तरह से फिट रहकर मनाएं.