उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा में फूट; मुरादाबाद सांसद एसटी हसन बोले- टिकट दिया था तो भरा पर्चा, क्यों वापस लिया पता नहीं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

नामांकन के बाद रुचि वीरा ने कहा कि सांसद एसटी हसन हमारे बड़े भाई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो निर्णय लिया है वह कुछ सोच समझकर लिया होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 5:43 PM IST

सपा सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद में मीडिया से की बात.

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा में फूट सामने आई है. यहां पहले सपा ने सांसद डॉ. एसटी हसन को टिकट दिया. मंगलवार को हसन ने नामांकन पर्चा भी भर दिया. लेकिन, इसके तुरंत बाद ही सपा नेता और बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा का नाम सामने आने लगा.

रात भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है. बुधवार को रुचि वीरा ने भी कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद रुचि वीरा ने कहा कि सांसद एसटी हसन हमारे बड़े भाई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो निर्णय लिया है वह कुछ सोच समझकर लिया होगा.

वहीं, एसटी हसन का कहना है कि पार्टी ने पहले मुझे टिकट दिया था तो मैंने नामांकन दाखिल कर दिया. अब पार्टी दूसरे को लड़ाना चाहती है तो भी हम उनके साथ है. पार्टी हाईकमान जो फैसला लेगा वह मंजूर है. जिलाधिकारी ने भी रुचि वीरा को ही ऑफिशियल कंडीडेट माना है.

करीब 20 घंटे की उठा पठक के बाद रुचि वीरा को ही सपा से मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार माना जा रहा है. रुचि वीरा ने अपने नामांकन पत्र के साथ हाईकमान के द्वारा एसटी हसन को दिया गया सपा का सिंबल निरस्त करने का लेटर भी लगाया है.

साथ ही 3 बजे के बाद सांसद एसटी हसन ने भी जानकारी दी कि अगर रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया है तो उनके पास राष्ट्रीय अध्यक्ष का पत्र होगा. जो भी पार्टी हाईकमान का आदेश होगा उसको माना जाएगा. रुचि वीरा के नामांकन दाखिल करने के बाद जिले के समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक से मिलने के लिए पहुंचे और उनको बधाई दी.

कौन हैं रुचि वीरा जिनको मुरादाबाद से सपा ने दिया टिकट:रुचि वीरा 2014 में बिजनौर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक बनी थीं. उसके बाद जिला पंचायत के चुनाव में रुचि वीरा को अपने पति के लिए सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट नहीं मिला. इस पर रुचि वीरा ने निर्दलीय ही अपने पति को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था. भाजपा से भी खुद जिला पंचायत का चुनाव जीता था.

2019 में लोकसभा चुनाव में बरेली जनपद की आंवला सीट पर बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गयी थीं. 2022 में बसपा से रुचि वीरा चुनाव हार गई थी. 2023 के बाद वह फिर से सपा में आ गईं और 2024 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाएंगी.

मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि एसटी हसन ने पहले नामांकन पत्र दाखिल कराया था. साथ ही AV फार्म भी जमा किया गया था. लेकिन, आज रुचि वीरा द्वारा नामांकन दर्ज कराया गया. जिसमें उन्होंने फॉर्म AV भी जमा किया है. अब एसटी हसन द्वारा पहले जमा किए गए फॉर्म को निरस्त करते हुए फार्म AV आया हुआ है. यानी अब सपा से अधिकृत प्रत्याशी रुचि वीरा हैं.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद से पर्चा भर चुके सांसद हसन का टिकट कटा, रुचि वीरा सपा उम्मीदवार; रामपुर में पार्टी के 2 कैंडीडेट ने भरा नॉमिनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details