मोर आवास मोर अधिकार: सीएम विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों के पैर धोकर किया अभिनंदन, सौंपी खुशियों की चाबी - Mor Awas Mor Adhikar - MOR AWAS MOR ADHIKAR
Mor Awas Mor Adhikar, CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में लगभग 8 लाख 70 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को घर दिए जा रहे हैं. 8 लाख 46 हजार 932 ग्रामीण आवास और 23 हजार 71 शहरी आवास का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है.
रायपुर: पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों के आवास का सपना आज हो रहा है. रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम विजय शर्मा कर रहे हैं.
हितग्राहियों के पैर धोते सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को धोए पैर:मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को पैर धोकर उनका अभिनंदन किया.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का अभिनंदन करते सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम साय ने सौंपी खुशियों की चाबी: इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 की मार्गदर्शिका लॉन्च की. इस मार्गदर्शिका में आवास योजना से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई है. खास बात यह रही कि इस मौके पर सीएम साय ने गृह पोर्टल भी लॉन्च किया. सीएम साय ने हितग्राहियों को उनके मकान की चाबी भी सौंपी. इसे खुशियों की चाबी का नाम दिया गया है, क्योंकि इनके पीएम आवास बन चुके हैं और उन्हें हैडओवर किया जा रहा है.
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
कितने लोगों को मिल रहा मोर आवास मोर अधिकार का लाभ:पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों को आवास दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 की मार्गदर्शिका लॉन्च की (ETV Bharat Chhattisgarh)
कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से किया गया. अदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंक राम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई विधायक शामिल हुए.