दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU में एडमिशन लेने का एक और मौका, 16 कॉलेजों के इन कोर्सेज में खाली हैं 4725 सीटें, देखें डिटेल्स - DU UG ADMISSION 2024

DU UG ADMISSION MOPUP ROUND: डीयू में दाखिले के लिए छात्रों के पास एक और मौका है. दरअसल 4725 सीटों पर मॉपअप राउंड राउंड आयोजित किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

मॉपअप राउंड में फिर दाखिले का मौका
मॉपअप राउंड में फिर दाखिले का मौका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. ऐसे में स्पॉट राउंड एक के बाद कुछ कॉलेजों और कोर्सेज में खाली बची 4725 सीटों के लिए डीयू की ओर से एक मॉपअप राउंड भी आयोजित किया जा रहा है. मॉपअप राउंड में दाखिले के लिए 29 सितंबर को रात 11.59 बजे तक पंजीकरण किया जा सकता है. इसके बाद छह अक्टूबर तक दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. इस मॉप अप राउंड में उन छात्र-छात्राओं को मौका दिया जा रहा है, जिन्हें अभी तक किसी भी कोर्स और कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है.

साथ ही यह दाखिला सिर्फ 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. ऐसे में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर किन कॉलेजों और किन कोर्सेज में उनके पास मॉप अप राउंड में दाखिला लेने का विकल्प उपलब्ध है. दरअसल कि डीयू की ओर से सीएसएएस पोर्टल पर दी गई 16 कॉलेजों की सूची में अलग-अलग कोर्सेज में सीटें खाली हैं. सबसे ज्यादा खाली सीटें महिला कॉलेजों और ईवनिंग कॉलेजों में हैं. खासकर होम साइंस के कॉबिनेशन वाले कोर्सेज में अधिक सीटें खाली हैं.

अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता, स्वामी श्रद्धानंद और जाकिर हुसैन कॉलेज में 500 से ज्यादा सीटें खाली हैं, तो वहीं, भारती कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज जैसे महिला कॉलेजों में 250 से ज्यादा स्नातक कोर्सेज में सीटें खाली हैं. इसके अलावा भारती कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज और विवेकानंद कॉलेज में भी 200 से ज्यादा सीटें खाली हैं. छात्र-छात्राएं सीएसएएस पोर्टल पर जा उन कॉलेजों के नाम और उनमें खाली सीटों की संख्या के बारे में देख सकते हैं. साथ ही खाली सीटों की सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कॉलेजों और उनमें खाली कुल सीटों की संख्या

कॉलेज का नाम खाली सीटों की संख्या
अदिति महाविद्यालय (महिला) 598
भगिनी निवेदिता कॉलेज 649
भारती कॉलेज 268
भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज 112
इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनोमिक्स (महिला) 199
कालिंदी कॉलेज (महिला) 285
लेडी इरविन कॉलेज (महिला) 87
लक्ष्मीबाई कॉलेज (महिला) 302
पीजीडीएवी कॉलेज (ईवनिंग) 129
शहीद राजगुरू कॉलेज (महिला) 118
श्यामलाल कॉलेज 319
श्यामलाल कॉलेज (ईवनिंग) 145
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (महिला) 297
स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज 547
विवेकानंद कॉलेज (महिला) 244
जाकिर हुसैन कॉलेज (मॉर्निंग+ईवनिंग) 426

यह भी पढ़ें-एबीवीपी ने डीयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शीघ्र घोषित करने की उठाई मांग

यह भी पढ़ें-DU के कॉलेजों में 12वीं के नंबर पर एडमिशन का मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पूरा कार्यक्रम

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details