छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव! अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट - MONSOON IN CHHATTISGARH

Monsoon in Chhattisgarh, Chhattisgarh Weather Today छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी पिछले दो दिनों से थमी हुई थी. जिसके बाद आज से मानसून फिर से पूरे प्रदेश में सक्रिय हो सकता है. रायपुर मौसम केंद्र ने आज से अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. Monsoon Return From holiday

MONSOON News
मानसून (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:21 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मानसून 23 जून को एक्टिव हुआ था. लेकिन इसके बाद भी पूरे प्रदेश में उमस और गर्मी बराबर बनी हुई है. अधिकतम तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल रही है. वहीं आज से प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी फिर से बढ़ने की संभावना है.

आज कई जगहों पर हो सकती है भारी बारिश : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह के हालात 4 से 5 दिनों तक बने रहने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में आज से मानसून फिर होगा सक्रिय :मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया, "बुधवार से प्रदेश में मानसून के सक्रिय हो सकती है. दक्षिण गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम बिहार तक फैला हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."

"इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना भी है." - गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान : बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान पेंड्रा रोड में 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज.
छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG
छत्तीसगढ़ में हॉलिडे से लौटेगा मानसून ! जानिए कब से होगी भारी बारिश - MONSOON IN CHHATTISGARH
Last Updated : Jun 26, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details