लखनऊ :इस बार यूपी में मानसून तय से ज्यादा समय तक टिक गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अमूमन मानसून हर साल 24 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस बार यह अभी तक सक्रिय है. यही नहीं, अभी अगले करीब 5 दिनों तक यह सक्रिय बना रहेगा. इसके बाद यह वापसी करेगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों बाद पश्चिमी यूपी से मानसून धीरे-धीरे वापसी करने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी 4 से 5 दिन मानसून बने रहने की संभावना है. इसी के साथ माौसम विभाग ने 4 तथा 5 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. यानी मानसून जाते-जाते झटका दे सकता है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है.
सामान्य हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसूनी ऋतु 01 जून से 30 सितम्बर तक दौरान अनुमानित बारिश 746.2 मिमी के सापेक्ष कुल 744.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य के लगभग बराबर है.
2023 में 17% कम हुई थी बारिश :पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है. पिछले वर्ष कुल प्रादेशिक मानसूनी वर्षा अनुमानित से 17% कम मात्र 619.3 मिमी रही थी. जबकि इस साल यह आंकड़ा 744.3 मिमी का है.
बस्ती में सबसे अधिक हुई बारिश :इस वर्ष मानसून ऋतु के दौरान प्रदेश के बस्ती में अनुमानित बारिश 827.9 के सापेक्ष 1276.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि 54% तक अधिक है. जबकि 54 जिलों में सामान्य व सामान्य से अधिक तथा 21 जिलों में कम तथा सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई. प्रादेशिक स्तर पर मानसून-2024 के दौरान जहां 4 जिलों एटा, औरैया, हाथरस, फिरोजाबाद में सामान्य से अत्यधिक औसत यानी +60% या उससे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई. जबकि 2 जिलों शामली, गौतमबुद्ध नगर में सामान्य से अत्यंत कम यानी औसत से -60% या उससे कम वर्षा दर्ज की गई. वहीं 14 जिलों में सामान्य से अधिक (+20 से +59%), और 19 जिलों में सामान्य से कम (-20 से -59%) वर्षा दर्ज की गई. इसी तरह 36 जिलों में वर्षा सामान्य ( 19 % कम/ज्यादा) रही.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश :उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 1.2 के सापेक्ष 2.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 76% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 1.8 के सापेक्ष 2.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 52% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.5 के सापेक्ष 1.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 142% अधिक है.