शिमला:हिमाचल प्रदेश में दस्तक देने के साथ ही मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी, लेकिन अब एक बार फिर से मानसून के रफ्तार पकड़ने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. अगले तीन दिन तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. आगामी 48 घंटों में 9 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी में भारी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को ऑरैंज अलर्ट है. वहीं 10 जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के साथ ही विजिबिलिटी भी कम रहेगी. भारी बारिश होने की वजह से प्रदेश के नदी-नालों में उफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा, "अगले 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश होगी. साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम रहेगी".