छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, तापमान गिरने से मौसम हुआ सुहाना - MONSOON UPDATE - MONSOON UPDATE

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री बहुत जल्द होने वाली है. छत्तीसगढ़ में कई जिलों के तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते भीषण गर्मी और हीट वेव से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. वहीं अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

MONSOON UPDATE CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मानसून (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jun 6, 2024, 10:12 AM IST

रायपुर : प्रदेश में पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लेकर 48 डिग्री के करीब पहुंच गया था. लेकिन बीते 2-3 दिनों के दौरान तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट आई है, जिसके लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली है. रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 13 जून को होने की संभावना जताई है. लेकिन अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

रायपुर मौसम केंद्र की वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया, "एक पूर्व पश्चिम ट्रफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है."

"प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव तो नहीं होगा. लेकिन अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है." - गायत्री वाणी कांचीभोटला, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम केंद्र

छत्तीसगढ़ का तापमान :बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान जगदलपुर में 36 डिग्री के दर्ज किया गया.

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.
मानसून के बादल जल्द पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, आज हीट वेव का अलर्ट, कल हो सकती है बारिश - MONSOON UPDATE
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: एक क्लिक में जानिए सभी 11 सीटों पर जीत हार का समीकरण, वोट शेयर में किसका पलड़ा रहा भारी ?
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का डंका, एससी/एसटी के लिए आरक्षित सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत - Lok Sabha Election Results 2024
Last Updated : Jun 6, 2024, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details