छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार बढ़ रहा आगे, कुछ दिनों में बारिश से तरबतर हो जाएगा छत्तीसगढ़ - MONSOON UPDATE - MONSOON UPDATE

Monsoon Update Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में लगातार प्री मानसून बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच जाएगा. उसके बाद धीरे धीरे प्रदेश के दूसरे इलाकों में इंट्री करेगा. SOUTH WEST MONSOON CHHATTISGARH WEATHER REPORT

छत्तीसगढ़ में मानसून
MONSOON UPDATE (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 2:24 PM IST

रायपुर:केरल में 31 मई तक मानसून के आने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून पहुंच सकता है. दक्षिण पश्चिम मानसूनी हवाएं जिस तरह से अरब सागर की ओर बढ़ रही है उससे समय पर मानसून के आने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश हो रही है.

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम:बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 25 मई तक प्रदेश के एक दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जगहों पर बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ आंधी चलेगी. लेकिन तापमान में कोई विशेष अंतर देखने को नहीं मिला है.

इस सिस्मट में बदल रहा छत्तीसगढ़ का मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका हरियाणा के ऊपर साइक्लोन बनी हुई है. जो उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्व बांग्लादेश तक बनी हुई है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दूसरी द्रोणिका दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, वहां भी एक cyclone रॉयल सीमा होते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैला हुआ है. यह समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के बनने से बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है."

25 मई तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहेगा.-डॉक्टर गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का तापमान सबसे 36 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.01 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री
  4. पेड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री
अहमदाबाद में आज बारिश हुई तो कौन सी टीम होगी बाहर, जानिए RR और RCB में किसे मिलेगा फायदा ? - IPL 2024
रात भर ब्लैकआउट, सड़क पर पेड़ों में दबी गाड़ियां, बारिश और आंधी तूफान ने ऐसे मचाई तबाही - heavy rain
मानसून का जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, छत्तीसगढ़ में इस दिन से झमाझम बारिश - Monsoon Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details