छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुशियों की फुहारों से छत्तीसगढ़ वासियों की जिंदगी होगी गुलजार, इस दिन से मानसून दिखाएगा झमाझम अवतार - MONSOON UPDATE - MONSOON UPDATE

Monsoon Update Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून बहुत जल्द आने वाला है. प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून की बारिश हो रही है. रायपुर मौसम विभाग ने 3-4 दिनों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को जब से मानसून के आगमन की तारीख का पता चला है. छत्तीसगढ़ वासी खुशियों की फुहारों का इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन से मानसून का इंतजार प्रदेश में खत्म होगा और कब प्री मानसून की बारिश होगी. CHHATTISGARH WEATHER REPORT

Monsoon Update Chhattisgarh
फुहारों से छत्तीसगढ़ वासियों की जिंदगी होगी गुलजार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 11:40 AM IST

Updated : May 19, 2024, 10:55 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 12 से 15 जून के बीच मानसून के आने की भविष्यवाणी की है. अभी दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु तक एक सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से प्री मानसूनी बारिश से प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल रहा है, जिससकी वजह से तापमान में कमी आई है. छत्तीसगढ़ में लोग झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसान भी मानसून के आगमन की प्रतीक्षा में है ताकि धान की बुआई का काम वह कर सकें.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: शनिवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. वहीं प्रदेश के मौसम में पिछले 3-4 दिनों से बदलाव देखने को मिल रही है. आगामी 24 घंटों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

इस सिस्मट का दिख रहा असर :मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "एक द्रोणिका, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक स्थित है. एक द्रोणिका, उत्तर-पूर्व उत्तरप्रदेश से बिहार, पश्चि‌म बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक फैला है. साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, मराठवाड़ा से कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है."

"एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले 2-3 दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश और तेज रफ्तार से आंधी तूफान चलने की संभावना है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर मौसम केंद्र

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम तापमान नारायणपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 सेल्सियस डिग्री रहा
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा
क्या बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज करेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, जानिए क्यों बन सकता है गेमचेंजर - CG LokSabha Election Result 2024
एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी , संसद पहुंचने की रेस में किस पार्टी का पलड़ा भारी ? - LS Polls Results
अगर आपको भी आ रहे हैं अनजाने कॉल, तो हो जाएं सावधान ! भिलाई में झांसा देकर 1.10 करोड़ की ठगी - Durg Cyber FRAUD
Last Updated : May 19, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details