मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होगी बंद, 22 जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट - Madhya Pradesh Monsoon Rain Alert - MADHYA PRADESH MONSOON RAIN ALERT

पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा वक्त से मध्यप्रदेश में चल रहा भारी बारिश का दौर अब धीमा पड़ने वाला है. मॉनसून के एक्टिव सिस्टम धीमे पड़ने से प्रदेश में अब मॉनसून अगले एक हफ्ते तक कमजोर रहने वाला है. इससे प्रदेशवासियों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

Madhya Pradesh Monsoon Rain Alert
आफत की बारिश से मिलेगी राहत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 5:56 PM IST

भोपाल : मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार कुछ समय के लिए धीमी पड़ने जा रही है. मॉनसून ट्रफ लाइन के शिफ्ट होने और आसपास बने अन्य वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने से झमाझम बारिश का दौर थमने वाला है. पिछले 10 दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जहां झमाझम बारिश का दौर जारी था वो थमने को है और हल्की बारिश ही दर्ज की जाएगी.

होंगे सूर्य देवता के दर्शन

प्रदेश के अधिकांश जिलों खासकर पूर्वी जिलों में हुई लगातार भारी बारिश के चलते कई दिनों से लोगों को सूर्य को दर्शन तक नहीं हो पा रहे थे. वहीं अब मॉनसून सिस्टम के कुछ दिन कमजोर पड़ने से कई जिलों सूर्य देवता लबं वक्त के बाद दर्शन देंगे. हालांकि, मौसम विभाग का ये भी कहना है कि मॉनूसन धीमा पड़ने से बारिश पूरी तरह से नहीं रुकेगी और कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

आज यहां होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार 6 अगस्त को बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रुक-रुककर रिमझिम बारिश होगी, जो धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगी. इसके बाद नया सिस्टम सक्रिय होने पर तेज बारिश हो सकती है.

इन शहरों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून का सक्रिय सिस्टम अगले 24 घंटों में धीमा पड़ेगा. इसके पहले जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया, '' उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश और इससे सटे दक्षिणी तट पर बना गहा अवदबाव अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा गया है. इससे राजस्थान, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. वहीं मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए थम जाएगा.''

मंडला में सबसे ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक 24.4 इंच बारिश हो चुकी है. यूं तो इस बार अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई है पर मंडला सबसे आगे हैं. प्रदेश के 7 जिलों में 30 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, इनमें मंडला नंबर वन पर है. मंडला में अब तक 36.67 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Last Updated : Aug 6, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details