रांची: कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. 2 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी जबकि 29 जुलाई को विधानसभा में सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और तत्पश्चात उसे पारित किया जाएगा. पिछले साल मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चला था जिसमें सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिल को सदन के पटल पर लाया गया था.
पंचम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा मानसून सत्र
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस कार्यकाल के अंतिम सत्र होगा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बुलाई गई इस सत्र में राज्य सरकार के द्वारा कई बिल को भी लाए जाने की तैयारी की जा रही है. इन सबके बीच सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार दिख रहे हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन के खिलाफ विपक्ष सत्तापक्ष पर हमला बोलने की तैयारी में है.
वहीं विपक्ष के संभावित हमले को देखते हुए सत्तापक्ष जवाब देने की तैयारी में है. विपक्ष के निशाने पर सदन के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. जाहिर तौर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री को खुद आगे होना होगा. चूंकि आगे विधानसभा चुनाव है इस लिहाज से हर सदस्य अपने क्षेत्र की समस्या के समाधान पर जवाब सरकार से मांगना चाहेगा. ऐसे में सरकार के लिए यह सत्र बेहद ही चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.