जयपुर.रविवार को हुई बारिश के में पूर्वी राजस्थान की धौलपुर में 5 इंच पानी गिरा, तो चित्तौड़गढ़ के दानपुर और चूरू में करीब 2 इंच की बारिश हुई. इस दौरान नागौर में भी 45 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के सीकर, जयपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर समेत अन्य कई इलाकों में भी बरसात का दौर जारी रहा. भरतपुर संभाग में इस दौरान मेघ गर्जन के साथ अति भारी बारिश दर्ज की गई. रविवार को राजधानी जयपुर में 11. 50 मिली मीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई की शुरुआत होने से पहले प्रदेश में सामान्य बारिश 53.07 मिमी होती है. जबकि अभी तक यह 48.88 मिलीमीटर हो चुकी है.
आज 4 जिलों में अलर्ट :मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर दौसा और धौलपुर में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि जयपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी देकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है और अगले 5 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी जयपुर में सुबह की शुरुआत बादलों की आवाजाही के साथ रही और सूरज के दीदार नहीं हुए. कुछ इलाकों में इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई. इससे पहले रविवार को जयपुर के सांगानेर, टोंक रोड, मालवीय नगर और मानसरोवर सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. जबकि झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा और सीकर रोड के इलाकों में बादल छाने के साथ ही लोग उमस से परेशान रहे.