राजस्थान

rajasthan

प्रदेश के इन इलाकों को आज मानसून करेगा तरबतर, भारी बारिश की चेतावनी - WEATHER NEWS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 8:44 AM IST

प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर बीते एक हफ्ते से जारी है. रविवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 124 मिनी यानी करीब 5 इंच दर्ज की गई. इस दौरान बरसाती नाले उफान पर रहे और शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया. मौसम विभाग ने इस हफ्ते पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी राजस्थान में मानसून की मध्यम बारिश होगी.

Rain alert in Rajasthan
Rain alert in Rajasthan (फोटो ईटीवी भारत GFX)

जयपुर.रविवार को हुई बारिश के में पूर्वी राजस्थान की धौलपुर में 5 इंच पानी गिरा, तो चित्तौड़गढ़ के दानपुर और चूरू में करीब 2 इंच की बारिश हुई. इस दौरान नागौर में भी 45 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के सीकर, जयपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर समेत अन्य कई इलाकों में भी बरसात का दौर जारी रहा. भरतपुर संभाग में इस दौरान मेघ गर्जन के साथ अति भारी बारिश दर्ज की गई. रविवार को राजधानी जयपुर में 11. 50 मिली मीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई की शुरुआत होने से पहले प्रदेश में सामान्य बारिश 53.07 मिमी होती है. जबकि अभी तक यह 48.88 मिलीमीटर हो चुकी है.

आज 4 जिलों में अलर्ट :मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर दौसा और धौलपुर में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि जयपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी देकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है और अगले 5 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी जयपुर में सुबह की शुरुआत बादलों की आवाजाही के साथ रही और सूरज के दीदार नहीं हुए. कुछ इलाकों में इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई. इससे पहले रविवार को जयपुर के सांगानेर, टोंक रोड, मालवीय नगर और मानसरोवर सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई. जबकि झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा और सीकर रोड के इलाकों में बादल छाने के साथ ही लोग उमस से परेशान रहे.

भारी बारिश की चेतावनी (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: बाड़ी में झमाझम बारिश, पानी-पानी हुआ शहर, मोहल्ले बने दरिया - Heavy Rain In Bari

टाइगर रिजर्व में सफारी बंद : मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन 1 से 5 और सरिस्का टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटन गतिविधियों के साथ ही सफारी अगले 3 महीने के लिए बंद हो गई है. दोनों टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर को खुलेंगे. मानसून सीजन में बारिश के कारण रास्तों की खराब होने और टाइगर के अलावा अन्य जंगली जीवों की ब्रीडिंग का टाइम होने के कारण हर साल बरसात के बाद वन्य अभ्यारण बंद कर दिए जाते हैं. हालांकि सरिस्का में पर्यटक जोन एक और पांडुपोल तक जा सकेंगे, वहीं रणथंभौर के बाहरी इलाके जोन 6 से लेकर 10 तक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details