राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगले सात दिन यहां होगी बरसात, देखिए आज कहां बरसेंगे मेघ - Monsoon in rajasthan - MONSOON IN RAJASTHAN

एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान-हरियाणा सीमा से होकर गुजर रही है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में हल्के से मध्यम और भारी बारिश की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को अति भारी बारिश होने की संभावना है.

MONSOON IN RAJASTHAN
मौसम विभाग कार्यालय (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 1:27 PM IST

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. गुरुवार को ब्यावर, चित्तौडगढ़, झुंझुनू सहित कुछ जिलों में बारिश हुई. राजधानी जयपुर में भी हल्की बारिश का दौर चला, लेकिन आज राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की मानें तो इनमें से 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मानसून की सक्रियता के चलते अगले तीन दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का अलर्ट ​जारी किया है. वहीं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, ​बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और जालोर में भी व्रजपात के साथ बारिश की संभावना है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गुरुवार को यह हाल रहा मौसम का :पिछले 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. टोंक ,झुंझुनू , उदयपुर और चितौड़गढ़ जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई, तो पाली जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राशमी चितौड़गढ़ में 90.0 mm और पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 122 mm बारिश दर्ज की गई है.

पूर्वी राजस्थान 5-6 दिन भारी बारिश का अलर्ट: बता दें कि शुक्रवार से एक कम दबाव का क्षेत्र कर्नाटक, गोवा तट से लगती अरब सागर की खाड़ी में स्थित है और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में है. इस कारण शुक्रवार से मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. अगले 5-6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. जिसमें भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details