रायपुर:छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है. इस बार 12 अक्टूबर से यह आगे बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी शुरू होगी. मानसून वापसी में हो रही देरी को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिन पहले और 5 दिन आगे को लेकर मानसून की वापसी और आगमन की तिथि निर्धारित की जाती है. जब मानसून के आगमन या मानसून की वापसी 8 से 10 दिन बाद होती है तो लेट से वापसी और आगमन कहलाता है.
24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून की वापसी संभव: मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ से मानसून वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ से मध्य छत्तीसगढ़ और उसके बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ से होती है उत्तर छत्तीसगढ़ से आने वाले एक दो दिनों में मानसून वापसी के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है. इस साल छत्तीसगढ़ में सामान्य बारिश की तुलना में 8% अधिक बारिश दर्ज की गई है सामान्य बारिश 1142.01 मिली मीटर होनी थी लेकिन इस साल 1231.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
1231.7 मिलीमीटर दर्ज की गई (ETV Bharat)
रायपुर मौसम विभाग का दावा:मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि मौसम की एंट्री और मौसम की वापसी के लिए पिछले 30 साल के डाटा को लेकर मॉनसून की एंट्री और मॉनसून वापसी की तिथि निर्धारित की जाती है. नॉर्मल डेट में प्लस और माइनस 4 से 5 दिन आगे या पीछे रहता है. मॉनसून की एंट्री या मॉनसून की वापसी में 8 से 10 दिनों का अंतर आता है तो मॉनसून आने में देरी और वापसी में देरी कहलाती है. इस साल मॉनसून वापसी में कोई देरी नहीं हो रही है. आने वाले दो दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की संभावना है.
बढ़ेगा आपके शहर का तापमान: पिछले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है. आने वाले एक दो दिनों में 1 से 3 डिग्री तक अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं. 33 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक अधिकतम तापमान मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्के बादल छाए रहेंगे.
मॉनसून के आने और लौटने पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में मॉनसून आगमन की सामान्य तिथि 13 जून है और मॉनसून वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है.
साल 2019 में छत्तीसगढ़ में मॉनसून का आगमन 5 जून को हुआ था और मॉनसून की वापसी 15 अक्टूबर को हुई थी.
साल 2020 में छत्तीसगढ़ में मॉनसून का आगमन 11 जून को हुआ था और 21 अक्टूबर को मॉनसून की वापसी हुई थी.
साल 2021 में छत्तीसगढ़ में 10 जून को मॉनसून की एंट्री हुई थी और मॉनसून की वापसी 13 अक्टूबर को हुई थी.
साल 2022 में छत्तीसगढ़ में 13 जून को मॉनसून की एंट्री हुई थी और मॉनसून की वापसी 16 अक्टूबर को हुई थी.
साल 2023 में छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री 23 जून को हुई थी और मॉनसून की वापसी 15 अक्टूबर को हुई थी.
साल 2024 में मॉनसून की एंट्री 8 जून को हुई है लेकिन छत्तीसगढ़ से अभी मॉनसून की वापसी नहीं हो सकी.