बलरामपुर: रामानुजगंज में प्री मानसून मेंटेनेंस का काम कराया जा रहा है. बिजली सप्लाई को बंद कर मेंटेनेंस का काम बारिश से पहले ही किया जा रहा है. ताकि मानसून के दौरान पेड़ गिरने से बिजली प्रभावित न हो. मेंटेनेंस काम के लिए संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई भी बंद की जा रही है. इस दौरान बिजली तार के ऊपर आने वाले पेड़ों की छंटाई कराई जा रही है. ऐसा करने से मानसून के दौरान पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होगी.
प्री मानसून मेंटेनेंस में जुटा बिजली विभाग: जिले में बारिश के मौसम में अक्सर बिजली सप्लाई बाधित रहती है. इससे निजात पाने के लिए विद्युत विभाग ने प्री मानसून मेंटेनेंस काम शुरू किया है. रामानुजगंज शहर के विभिन्न वार्डों में शनिवार को मेंटेनेंस का काम बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. कई बार छोटी टहनियों के गिरने से बारिश के दिनों बिजली के तारों के आपस में जुड़कर सार्ट सर्किट होने की संभावना बनी रहती है. यही कारण है कि पेड़ों की छंटाई की जा रही है.