झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के बेहद करीब आकर ठहर गया है मानसून! कुछ दिन और करना होगा इंतजार, कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट - Monsoon in Jharkhand - MONSOON IN JHARKHAND

Orange Alert in Jharkhand. मानसून झारखंड के बेहद करीब आकर सिक्किम के पास ठहर सा गया है. राज्यवासियों को मानसूनी वर्षा और गर्मी से राहत के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. वहीं कई जिलों में 14 जून तक सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Orange Alert in Jharkhand
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 8:25 PM IST

रांची: झारखंडवासियों को मानसूनी वर्षा के लिए अभी कम से कम एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक सह वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार फेवरेबल कंडीशन नहीं मिलने की वजह से पिछले कई दिनों से मानूसन सिलीगुड़ी-सिक्किम के पास आकर ठहर सा गया है. वहां से वह आगे नहीं बढ़ रहा है.

उन्होंने बताया कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मानसूनी सिस्टम को बंगाल की खाड़ी की ओर से कुछ पुश अगले चार पांच दिनों में मिलेगा और फिर पूरा सिस्टम आगे बढ़ते हुए बिहार के साथ-साथ झारखंड के उत्तर पूर्वी जिले साहिबगंज, पाकुड की ओर से राज्य में प्रवेश कर जाएगा. मानसून के झारखंड में प्रवेश होने तक राज्यवासियों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम केंद्र रांची ने 14 जून तक राज्य के पलामू, गढ़वा, चतरा सहित कई जिलों में सीवियर हीट वेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मानसून को लेकर ETV BHARAT को फोन पर विस्तृत जानकारी देते हुए मौसम केंद्र, निदेशक ने कहा कि अगर कंडीशन अनुकूल हुआ तो 15 जून के बाद राज्य में मानसून प्रवेश कर जाएगा और 17-18 जून तक मानसून के रांची पहुंच जाने की भी उम्मीद है.

झारखंड में 12 जून है मानूसन के प्रवेश का समय

रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 50 वर्षों के मानसून आगमन के डेट का औसत निकालने पर राज्य में मानसून के प्रवेश की तिथि 12 जून है. पहले जिस तरह से समय से पूर्व दक्षिणी पूर्वी मानसून केरल पहुंच गया था और तेजी आई आगे बढ़ रहा था उससे यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि निर्धारित समय से कुछ पहले ही मानसून झारखंड में दस्तक दे देगा, लेकिन अब संभावना यह है कि दो-चार दिन देर से ही मानसून का प्रवेश राज्य में हो.

10 से 14 जून तक इन जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र रांची में अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 10 जून से लेकर 14 जून तक राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और दुमका जिले में सीवियर हीट वेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार स्थानीय सिस्टम की वजह से इन जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा और वज्रपात की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-

धधक रहा है झारखंड, 47.4℃ तापमान के साथ पलामू सबसे हॉट, मानसून को लेकर बड़ा अपडेट - Monsoon in Jharkhand

केरल में दो दिन पहले ही मॉनसून ने दी दस्तक, कई शहरों में झमाझम बारिश - weather forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details