भोपाल : मध्य प्रदेश के मौसम में 2 अक्टूबर से बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. मॉनसूनी गतिविधियां थमने से पहले पूर्वी और फिर पश्चिमी जिलों में मौसम साफ होगा. इसके पहले मॉनसून जाते-जाते अपना रौद्र रूप भी दिखा रहा है. रतलाम सहित मालवा के कई जिलों में हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रतलाम में रविवार को 2 घंटे में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. इससे शहर के निचले इलाकों सहित न्यू रोड और दो बत्ती क्षेत्र में जलभराव हो गया.
मॉनसून की ऐसी विदाई ने लोगों को चौंकाया
मॉनसून की विदाई के समय हो रही मूसलाधार बारिश ने सभी को चौंका दिया है. खेतों में तैयार पड़ी हुई सोयाबीन की फसल को इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, शहरी क्षेत्र में भी निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. रतलाम में सड़क पर पानी भर जाने से बाइक सवार तीन युवक खुले पड़े चेंबर में समा गए. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाल लिया. वहीं न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में निचली बस्ती में पानी भर जाने की वजह से लोगों को घर खाली करवा कर अन्य जगहों पर शिफ्ट किया गया है. रतलाम जिले से गुजरने वाली माही, मलेनी, चंबल, कुडेल और सुनारिया खाल उफान पर हैं.
कहीं सूखा तो कहीं होगी रिमझिम
मॉनसून की विदाई में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर तक पूर्वी क्षेत्रों में बारिश के बाद मॉनसून का दौर पूरी तरह से थम जाएगा. हालांकि, चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं 30 सितंबर से 1 अक्टूबर को बीच 30 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा शेष जिलों में धूप खिली रहेगी.