भोपाल।मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है, लेकिन बारिश की दर अभी मध्यम है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि झमाझम और मूसलाधार बारिश के लिए करीब 1 सप्ताह का इंतजार और करना पड़ सकता है. वर्तमान में अरब सागर की मॉनसून सिस्टम एक्टिव है. जिससे अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
1 सप्ताह बाद एमपी में तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर का मॉनसून सिस्टम 2-3 दिनों में पूरे मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. उन्होंने बताया कि अरब सागर की नमी से हवाओं के साथ भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल का जमावट अधिक हो रहा है. जिससे कुछ हिस्सों में दिन में धूप और गर्मी के बीच हल्की बारिश देखने को मिल रही है, जो कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं, बंगाल की खाड़ी की मॉनसून सिस्टम एक्टिव होने के बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन इसमें अभी 1 सप्ताह का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें:- |