रांची:झारखंड में पिछले चार दिनों से कमजोर पड़ा मानसून फिर एक बार एक्टिव होने जा रहा है.मानसून के इस रिवाइवल से बुधवार देर रात से लेकर 13 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है. वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है.
चार दिनों से कमजोर पड़ा हुआ था मानसून
रांची मौसम केंद्र के निदेशक और मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले चार दिनों से झारखंड में मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हुई है और तापमान में बढ़ोतरी हुई है.अब एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय होता दिख रहा है.
मानसून के रिवाइवल के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल-अभिषेक आनंद
रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून रिवाइवल के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल है.उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश से नार्थ ईस्ट के राज्य तक बने टर्फ लाइन और जैसलमेर से डाल्टनगंज होते हुए पुरुलिया जाते मानसूनी टर्फ लाइन, मानसूनी हवाओं में तेजी की वजह से राज्य में बुधवार देर रात से मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
10 से 13 जुलाई तक कई स्थानों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र,रांची के अनुसार 10 जुलाई की रात कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.वहीं 11 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर और 12-13 जुलाई को राज्य में सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
वज्रपात के साथ कई जिले में भारी बारिश की चेतावनी