झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून फिर से हुआ एक्टिवेट, गुरुवार से राज्य के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश - Monsoon In Jharkhand - MONSOON IN JHARKHAND

Alert for heavy rain in Jharkhand.मानसून को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है. मौसम केंद्र रांची ने इसे लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसका असर आज रात से भी प्रभावी होने की उम्मीद जताई गई है.

Monsoon In Jharkhand
झारखंड में मानसून (मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी की गई तस्वीर (ईटीवी भारत))

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 10:19 PM IST

रांची:झारखंड में पिछले चार दिनों से कमजोर पड़ा मानसून फिर एक बार एक्टिव होने जा रहा है.मानसून के इस रिवाइवल से बुधवार देर रात से लेकर 13 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है. वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है.

जानकारी देते मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चार दिनों से कमजोर पड़ा हुआ था मानसून

रांची मौसम केंद्र के निदेशक और मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले चार दिनों से झारखंड में मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हुई है और तापमान में बढ़ोतरी हुई है.अब एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय होता दिख रहा है.

मानसून के रिवाइवल के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल-अभिषेक आनंद

रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून रिवाइवल के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल है.उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश से नार्थ ईस्ट के राज्य तक बने टर्फ लाइन और जैसलमेर से डाल्टनगंज होते हुए पुरुलिया जाते मानसूनी टर्फ लाइन, मानसूनी हवाओं में तेजी की वजह से राज्य में बुधवार देर रात से मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है.

10 से 13 जुलाई तक कई स्थानों में बारिश के आसार

मौसम केंद्र,रांची के अनुसार 10 जुलाई की रात कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.वहीं 11 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर और 12-13 जुलाई को राज्य में सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

वज्रपात के साथ कई जिले में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची ने 10 और 11 जुलाई को गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.वहीं 11-12 जुलाई को राज्य के उत्तर ,पूर्वी और मध्य इलाके में और 13 जुलाई को नॉर्दन सेंट्रल बेल्ट वाले जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

राज्य में अभी सामान्य से 53 फीसदी कम हुई है बारिश

मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 53 फीसदी कम वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है.चतरा, लोहरदगा, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम,पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां और पाकुड़ ऐसे जिले हैं जहां वर्षापात सामान्य से बहुत ज्यादा डेफिसिट (60 फीसदी या उससे अधिक) कम हुई है. राज्य में कोई जिला ऐसा नहीं है जो सामान्य वर्षापात के रेंज में आता है.

पिछले 24 घंटे में लातेहार और जामताड़ा में हुई अधिक बारिश

वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान सरायकेला खरसावां में रिकॉर्ड हुआ है. वहीं सबसे अधिक 31.5 एमएम वर्षा लातेहार और जामताड़ा में रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में जून महीने में सामान्य से 57% कम हुई बारिश! राज्य के इन 12 जिलों में स्थिति बेहद खराब, जानिए जुलाई में क्या होगी स्थिति - Rainfall in Jharkhand

झारखंड के आसमान में उमड़-घुमड़ रहे मानसून के बादल, कब और कहां-कहां होगी अच्छी बारिश, पढ़ें रिपोर्ट - Rain in Jharkhand

संथाल और कोल्हान इलाके से झारखंड में आगे बढ़ रहा है मानसून! 26 जून को कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट - Monsoon In Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details