धमतरी : जिले के अर्जुनी थाना परिसर में आए मेहमान इंसान नहीं बल्कि बंदर हैं. पिछले करीब 2 महीने से इस थाना में बंदरों का एक झुंड डेरा जमाए हुए हैं. पुलिस स्टाफ रोजाना इन बंदरों को खाना और पानी दे रहे हैं. इस भीषण गर्मी में इन बेजुबान जानवरों को इससे बड़ी राहत मिली है. वहीं पुलिस वाले इसे अपना मानव धर्म और कर्तव्य मानकर सेवा भाव से बेजुबानों को खाना खिला रहे हैं.
भूखे बंदरों को खिलाया खाना, तो थाने में जमाया डेरा : बंदरों के इस झुंड में छोटे छोटे बच्चे भी हैं. गर्मी की शुरुआत में ये झुंड जंगल से निकलकर शहर की ओर आ गए. थाने के पास इन बंदरों को कुछ पुलिस वालों ने भूखा प्यासा देख कर पानी, फल और बिस्किट वगैरह दे दिया. इस भीषण गर्मी में ठंडी छांव, भरपूर भोजन और पानी मिल जाये तो क्या ही बात है. बस, तभी से ये बंदर अर्जुनी पुलिस थाने में जम गए. अब दिन भर कोई न कोई पुलिस वाला इनके लिए कुछ न कुछ खाने का सामान ले आता है. कोई बाल्टी में इनके लिए पानी रख देता है. थाने में मौजूद आम, पीपल जैसे कई छायादार पेड़ से ठंडी छांव मिलती है. अब तो पुलिस वालों के साथ आसपास रहने वाले भी इन्हें दाना पानी देने लगे हैं.