रायबरेली : जब कोई बेजुबान इंसानों की तरह घरेलू काम करना शुरू कर दे तो वह निश्चित ही चर्चा का केंद्र बिंदु बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के रायबरेली मुख्यालय से जुड़े खागीपुर सड़वा में देखने को मिला. गांव के एक घर में रहने वाली बंदरिया बर्तन साफ करना, रोटी बेलना, कपड़ा धोना, मसाले पीसने जैसी हरकतें करती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरा गांव बंदरिया को 'मंकी रानी' कहकर बुलाता है.
रायबरेली जनपद के खागीपुर संडवा गांव के रहने वाले आकाश कुमार के यहां लगभग 8 वर्ष पूर्व एक बंदरिया आई थी. आकाश बताते हैं कि फीमेल बंदरिया को गांव के लोग 'मंकी रानी' के नाम से बुलाते हैं. 'मंकी रानी' घर के सभी काम करती है. इंसानों जैसी हरकतें व काम करने की शैली से वह पूरे गांव की चहेती बन गई. 'मंकी रानी' घर के वह सभी काम करती है जिसे घर की महिलाएं दैनिक रूप से करती हैं. उन्होंने कहा कि घर की महिलाएं जो काम करती हैं उसे देखकर मंकी रानी खुद वह काम करने लगती है. घर में कोई महिला रोटी सेकने के लिए चूल्हे के पास बैठी है तो 'मंकी रानी' बेलन लेकर रोटी बेलना शुरू कर देती है.