पटना:सातवें और आखिरी चरण में बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया जारी है और पटना स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सभी मतदान केन्द्रों की निगरानी की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में सभी निर्वाचन क्षेत्र के स्पेशल डेस्क बनाए गए हैं. निर्वाचन क्षेत्र से जो शिकायतें आ रही हैं संबंधित डेस्क के कर्मी शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं.
8 सीटों पर मतदान जारी:बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, सासाराम, आरा, काराकाट, जहानाबाद, नालंदा संसदीय सीट पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा भोजपुर जिला के अगियांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 8627 मतदान केंद्रों पर कैमरे से निगरानी की जा रही है. जिसमें 6117 की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है और चुनाव आयोग इस पर नजरें बनाए हुए हैं.
मतदान केंद्रों पर कई व्यवस्था:अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है उसको देखते हुए मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्र पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मेडिकल किट भी उपलब्ध कराए गए हैं. विभिन्न मतदान केंद्र भवनों के पास मेडिकल टीम भी लगाई गई है. जो शिकायती आ रही है वीवीपैट और ईवीएम में तकनीकी खराबी का तो उसका निपटारा किया जा रहा है. इंजीनियर तकनीकी दिक्कत को दूर करने में लगे हुए हैं.
"मतदान प्रक्रिया अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और कहीं से कुछ झरप की खबर नहीं आई है. गर्मी से बचाव को लेकर भी मतदान केंद्र के पास व्यवस्था की गई है इसके अलावा स्पेशल सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. अब बारी मतदाताओं की है और वह मतदाताओं से अपील करेंगे की घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें."-आनंद शर्मा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी