प्रयागराज: संगम नगरी में शहर से दूर लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के प्रधान से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम रविवार को प्रयागराज पहुंची. सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम ने प्रधान को छोड़ दिया और वापस चली गयी. एनआईए की इस छापेमारी के पीछे की वजह प्रधान के खाते में मुम्बई से भेजी गई रकम बताई जा रही है.
प्रयागराज शहर से 50 किलोमीटर दूर लालापुर थाना क्षेत्र पड़ता है. इसी इलाके में जगदीशपुर नाम का गांव है. जहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट है. रविवार को दिन में एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और फिर टीम यमुनानगर के लालापुर थाने पहुंची. जहां से टीम ने जगदीशपुर गांव में रेड की और वहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी को पकड़कर टीम थाने में लाई.
अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की. एनआईए की टीम में शामिल अफसरों की टीम ने ग्राम प्रधान से कई घंटे तक बंद कमरे में सवाल जवाब किए और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की. एनआईए की टीम ने कई घंटे की पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान कई हिदायतें देकर छोड़ दिया. उसके बाद टीम ने यमुनापार के घूरपुर इलाके में भी दो अन्य स्थानों रेड किया है जिसकी ज्यादा जानकारी स्थानीय पुलिस भी नहीं दे पाई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने ग्राम प्रधान के खाते में ट्रांसफर हुई एक रकम से जुड़ी जानकारी ली है. ग्राम प्रधान के खाते में पिछले दिनों ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम के बारे में विस्तार से एनआईए की टीम ने पूछताछ की है. इसी के साथ ग्राम प्रधान को बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर उनसे पुनः जानकारियां ली जाएंगी.