उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के बाद त्यागी समाज ने की पंचायत, SSP दफ्तर पर हंगामा - Molestation of minor in Meerut - MOLESTATION OF MINOR IN MEERUT

मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में त्यागी समाज (Molestation of minor in Meerut) ने कमिश्नरी पार्क में पंचायत की. गुस्साए त्यागी समाज के लोगों ने एसएसपी दफ्तर में जमकर हंगामा किया.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:11 AM IST

मेरठ : जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में मंगलवार को त्यागी भूमिहार समाज ने कमिश्नरी पार्क में पंचायत की. इसके बाद एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा कर दिया. त्यागी समाज के लोगों ने भाजपा के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर सवाल खड़े किए.

मंगलवार को त्यागी भूमिहार समाज के पदाधिकारी मांगे राम त्यागी के साथ सैकड़ों लोग कमिश्नरी पार्क पहुंचे, जहां त्यागी समाज के लोगों ने एक पंचायत की. पंचायत के बाद त्यागी समाज के सैकड़ों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने आरोप लगाया कि आठ मई को मेडिकल क्षेत्र के रहने वाली एक 14 वर्षीय बेटी के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी थी. किशोरी और उसका पिता शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी और उसके पिता व दादा ने किशोरी और उसके पिता को घर में बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी थी.

मांगेराम ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. आरोप है कि उसे चार दिन में जमानत मिल गई. आरोप है कि पुलिस दोनों आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. प्रदर्शन करने के दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी खुद को भाजपा के एक मंत्री का करीबी बताते हुए किशोरी को धमकी दे रहा है.


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो त्यागी समाज के लोग भाजपा के मंत्री के घर के बाहर ही तंबू लगाकर डेरा डाल देंगे. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने कहा कि थाना मेडिकल को जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : पानी न आने से नाराज लोगों ने KDA दफ्तर पर जमकर किया हंगामा, बुलानी पड़ी फोर्स - Kanpur People Protest In Kda

यह भी पढ़ें : EVM से भरा ट्रक स्ट्रांगरूम के सामने देख भड़के सपाइयों का हंगामा; बोले- गड़बड़ी की साजिश; यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर - Jaunpur Lok Sabha Seat Voting

ABOUT THE AUTHOR

...view details