बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 4 साल की बच्ची से दुष्‍कर्म, आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर लौट रही थी घर - BEGUSARAI MOLESTATION

बेगूसराय में एक बच्ची के साथ चाय दुकानदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय में बच्ची से दुष्कर्म
बेगूसराय में बच्ची से दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 7:55 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. यहां एक शख्स ने आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर वापस घर आ रही चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना बलिया थाना क्षेत्र की है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

बेगूसराय में मासूम से दुष्कर्म: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्ची दिन के तकरीबन एक बजे आंगनबाड़ी से पढ़कर वापस अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में चाय की दुकान चलाने वाले एक चाय दुकानदार ने पहले अपनी दुकान बंद की और बाद में दुकान के अंदर ही बच्ची के साथ इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बेगूसराय में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोपी ने घटना की बात कबूला: इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची खून से लथपथ हालात में घर पहुंची और अपने साथ हुए घटना के संबंध मे बताया तो घर के लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद परिवार सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच कर युवक के साथ पूछताछ की तो युवक ने इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसके बाद लोगों ने युवक को कब्जे में लेते हुए उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

"बलिया थाना क्षेत्र की एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है."- मनीष, एसपी बेगूसराय

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details