कुचामनसिटी :तीन दिन पहले कुचामन सिटी में ई-मित्र संचालक पर कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने मामला सामने आया था. इसके बाद छात्राओं ने ई-मित्र संचालक से मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन अब इस मामले को सोशल मीडिया पर कुछ और ही रंग दे दिया गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी युवक का नाम और धर्म बदलकर पोस्ट किया गया है, इससे नाराज लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा जिला ने बताया कि कुचामन के एक प्रकरण का सोशल मीडिया पर पर नाम और धर्म बदलकर पोस्ट करने की जानकारी मिली है. मामले को जिले के साइबर विशेषज्ञों की टीम के पास भेज दिया गया है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीडवाना कुचामन जिले में कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग-अलग आईडी से की गई पोस्ट में घटना का वीडियो अपलोड करते हुए आरोपी दुकानदार का नाम और धर्म बदला गया है.